पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने राज्य सरकार तीखा हमला बोलते हुए कहा कि ढाई साल में कांग्रेस सरकार के संरक्षण में प्रदेश में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण चल रहा है, छत्तीसगढ़ से लेकर दिल्ली तक इस धर्मांतरण को कांग्रेस का संरक्षण प्राप्त है।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह आज एकदिवसीय दौरे पर गरियाबंद जिले के छुरा पहुँचे जहाँ उन्होंने कोसंबुड़ा घाट में वृक्षारोपण कर तीज मिलन कार्यक्रम में शिरकत किया इस दौरान उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह और भाजपा नेता मौजूद रहे, जहां उन्होंने धर्मान्तरण सहित अनेक मुद्दों पर राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला।
दरअसल आज छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह गरियाबंद जिले के दौरे पर पहुँचे हुए है, इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि ढाई साल में कांग्रेस सरकार के संरक्षण में प्रदेश में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण चल रहा है, छत्तीसगढ़ से लेकर दिल्ली तक इस धर्मांतरण को कांग्रेस का संरक्षण प्राप्त है
वहिं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमनसिंह ने कहा कि ईडी द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दिए हलफनामे में भूपेश सरकार नान घोटाले के दो आरोपियों को बचाने में लगी हुई है, इससे सरकार की मंशा पर सवाल खड़े हो रहे है।
वही पंजाब के राजनैतिक हालात का जिक्र करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस सरकार की स्थिति ठीक नही है, उन्होंने कहा कांग्रेस का ढाई ढाई साल का मुख्यमंत्री का मुद्दा जल्द नही सुलझने के कारण प्रदेश का विकास पूरी तरह अवरुद्ध हो रहा है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं में कुर्सी दौड़ हो रही है, सरकार विकास के मुद्दों को छोड़कर कुर्सी के पीछे दौड़ लगा रही है।