नई जिम्मेदारी का पालन करने के लिए -खेलन सिंह तारक को प्रदेश कोषाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश मछुआ महासंघ छत्तीसगढ़ बनाया गया
गरियाबंद जिले से छत्तीसगढ़ मछुआ महासंघ ने प्रदेश कोषाध्यक्ष भाई खेलन सिँह तारक को नियुक्त करने पर जिला गरियाबंद मछुवारों में व छत्तीसगढ़ महासभा धीवर समाज सर्व मछुआ समाज मे हर्ष दिनांक 12 - 09 -2021 दिन रविवार को छ. ग. मछुआ महासंघ का बैठक माँ ज्वाला सामुदायिक भवन, रायपुर में रखा गया था, आगे श्री खेलन सिंह तारक ने जानकारी दिया कि छ. ग.मछुआ महासंघ के नियमवाली के अनुसार पुनर्गठन का निर्णय सर्व सम्मती लिया गया, कि अभी तक नियमावली के अनुरूप समिति का संचालन नहीं हो रहा हैं इसलिये 6-7 वर्ष से सदस्यता नहीं हुआ हैं और ना ही कभी विधिवत चुनाव हुआ हैं तथा पदाधिकारियों की जिम्मेदारी के अनुसार भी कार्य नहीं हुआ हैं इसलिये नये प्रबंध समिति का गठन किया गया,इसी क्रम में खेलन सिंह तारक ने बताया कि सर्व सम्मति से पदाधिकारीयो का चयन किया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष - महादेव कटकवार कोरबा से, जिला, प्रदेश उपाध्यक्ष एस. आर. निषाद, गोबरा नवापारा जिला रायपुर से,प्रदेश सचिव - मोहन लाल निषाद, जिला -रायपुर से, प्रदेशसंयुक्त सचिव - बाबा मार्तण्ड प्रसाद कोरिया जिला से, प्रदेशकोषाध्यक्ष - खेलन सिंह तारक, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विरेन्द्र कोसरिया जिला धमतरी से, शंकर लाल कहरा जिला -जांजगीर चाम्पा से, फिरतु निषाद और अरुण कुमार धीवर रायपुर, को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया हैं व 16 लोगों ने सदस्यता लिये हैं।और सदयस्ता अभियान जारी रहेगा, जिसके बाद चुनाव सम्पन्न किया जायेगा। समाज की संगठन को मजबूत करने में सहयोग करने वालों को हार्दिक आभार, नैतिक समर्थन करने वालों को अभार समाज को पारदर्शिता पूर्वक संचालन करने सभी पदाधिकारियों का मूल उदेश्य हैं। कार्यक्रम के संचालन के डॉ. रमेश धीवर जी को भी अभार साथ मछुआरा समाज सभी को धन्यवाद प्रेषितकिया !