गरियाबंद में मेहमान बनकर आये युवक ने घर मे रखे गहनों पर ही डाला डांका - state-news.in
ad inner footer

गरियाबंद में मेहमान बनकर आये युवक ने घर मे रखे गहनों पर ही डाला डांका

 


गरियाबंद। मेहमान बनकर आये युवक ने घर मे रखे गहनों पर ही हाथ साफ कर दिया। मामले का खुलासा उस समय हुआ जब घरवालों को अलमारी में रखे गहने गायब मिले। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस की जांच में मेहमान का चेहरा बेनकाब हुआ। मामला सिटी कोतवाली थानाक्षेत्र के हसौदा गांव का है।


बीते दिनों गांव के श्रीकांत ध्रुव ने सिटी कोतवाली पहुंचकर घर की आलमारी में रखे गहने चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। कुछ दिन पहले पीड़ित के घर मेहमान बनकर आये धमतरी के फरसियां निवासी अनिल ध्रुव से भी शक के आधार पर पूछताछ की तो उसने चोरी करना कबूल कर लिया।



पुलिस ने आरोपी अनिल के कब्जे से चोरी गया एक जोडी सोने का टॉप्स, सोने का नेकलेश, दो जोडी चॉदी का पायल एवं एक जोडी चॉदी का बिछिया भी जब्त कर लिया है। आरोपी ने चोरी के गहनों को अपने घर मे छुपाकर रखा था।


आरोपी अनिल का पुलिस को दिए बयान के मुताबिक श्रीकांत दूर के रिश्ते में उसका भाई लगता है। कुछ दिन पहले वह श्रीकांत के घर मेहमान बनकर गया था। इस दौरान मौका देखकर उसने घर की अलमारी में रखे गहने चुरा लिए ओर फिर उसे अपने घर ले आया। फिलहाल पुलिस ने अनिल को गिरफ्तार जेल भेज दिया है।


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम, प्र.आर. 311 डिगेश्वर साहू, आर. मुरारी यादव, संजय सूर्यवंशी, सूखसागर नाग, योगेश सिंह, शिवलाल तिर्की,की सराहनीय भूमिका रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads