साहू समाज कोपरा परिछेत्र के द्वारा आज ग्राम कोपरा में निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया। - state-news.in
ad inner footer

साहू समाज कोपरा परिछेत्र के द्वारा आज ग्राम कोपरा में निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया।


गरियाबंद-ग्राम कोपरा में निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर सम्पन्न हुआ।इस शिविर में लगभग 100  मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया।नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कुलदीप के द्वारा कोरोना नियम का पालन करते हुए।सभी मरीजों का क्रम वार निःशुल्क जाँच किया गया।कुछ मरीजों को जिनके आँख पर हल्का धुन्दला पन था।उसको प्राथमिक उपचार की सलाह दिया है।

22 महिला व पुरुषों में मोतियाबिंद के लक्षण पाया गया।जिसे निशुल्क इलाज के लिए  रायपुर भेजा गया।सफल ऑपरेशन होने के बाद सभी मरीजों को छुट्टी दिया जायेगा।कुछ मरीजों को शन्तुलित भोजन करने की सलाह दिया गया। जिसमें विटामिन की मात्रा अधिक हो।निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन जानकी मंदिर में परिश्रेत्र साहू समाज कोपरा एवं एमजीएम नेत्र संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों के लिए निःशुल्क नेत्र एवं मोतियाबिंद की जांच किया गया है।50 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं एवं पुरुषों की विशेष नेत्र जांच किया गया। जाँच पश्चात् ऑपरेशन योग्य मरीजों की ऑपरेशन,आने जाने एवं भोजन आदि की व्यवस्था निःशुल्क किया गया।कोपरा आस पास के गाँव जेन्जरा, देवरी, भेंडरी रवेली, टेका,तर्रा आदि ग्रामों के मरीज शिविर में पहुंचे थे।नेत्र जांच करवाने के लिए आये मरीज अपने साथ में आधार कार्ड एवं राशनकार्ड भी लाये थे।इस अवसर पर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ कुलदीप, परिक्षेत्र साहू समाज अध्यक्ष कमलेश साहू,परदेशी राम साहू,चंदन साहू,थनेश्वर साहू,आदि सहयोग कार्य में लगे थे। इस शिविर का आयोजन परिक्षेत्र साहू समाज कोपरा के द्वारा किया गया था।





Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads