बड़ी ख़बर : फर्जी तरीके से विद्युत कनेक्शन देने के मामले में विद्युत विभाग का कनिष्ठ अभियंता को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बड़ी खबर गरियाबंद के देवभोग से है, जहाँ पुलिस ने विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता को गिरफ्तार किया है, आरोपी अभियंता का नाम सुनील नामदेव बताया जा रहा है, जिसे बेमेतरा से पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मामला देवभोग के छैलडोंगरी गाँव स्थित तन्मय पेट्रोल पंप में फर्जी तरीके से बिना परमिशन के विद्युत कनेक्शन लगाने का है, जिसमे पेट्रोल पंप मालिक जागेश्वर सिन्हा, और ठेकेदार अभिनव अभिमन्यु और कनिष्ठ यंत्री की मिलीभगत के चलते फर्जी तरीके से बिजली विभाग का बिना प्राकलन तैयार किए हुए फर्जी तरीके से मीटर और कनेक्शन दिया गया था, मामले में देवभोग पुलिस को आवेदन मिला था, मिले आवेदन के आधार पर पुलिस ने जांच की पुलिस द्वारा जांच करने पर फर्जीवाड़ा सामने आया जिस पर देवभोग पुलिस ने पेट्रोल पंप संचालक, ठेकेदार और कनिष्ठ यंत्री विद्युत विभाग के खिलाफ 420 का मामला कायम किया गया।
देवभोग थाना प्रभारी विकास बघेल ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में पेट्रोल पंप संचालक, और ठेकेदार अग्रिम जमानत पर है, वहिं विद्युत विभाग के कनिष्ठ यंत्री को बेमेतरा से गिरफ्तार किया है, इन तीनो के खिलाफ धारा 420, 409, 34 और विद्युत अधिनियम की धारा 138 के खिलाफ कार्यवाही की गई है।