बीते दिनों मालगांव में हुए पुतला दहन को लेकर ब्लाक अध्यक्ष के द्वारा किया गया प्रेस वार्ता - state-news.in
ad inner footer

बीते दिनों मालगांव में हुए पुतला दहन को लेकर ब्लाक अध्यक्ष के द्वारा किया गया प्रेस वार्ता



ब्लाक अध्यक्ष ने जानकारी दी कि ग्राम पंचायत मालगांव के ग्राम वासियों द्वारा ग्राम में बैठक रखा गया बैठक के बाद ग्राम विकास समिती के अध्यक्ष सालिक राम निषाद एवं ग्राम विकास समिति के उपाध्यक्ष सलीमखान और ग्राम वासीयो द्वारा ग्राम पंचायत माल गांव में आवेदन लगाया कि सार्वजनिक जगहों में अतिक्रमण किया जा रहा है जैसे बाजार के  पास सोसायटी भवन के पास ,उन्हे हटाया जाऐ  उस आवेदन के आधार पर ग्राम पंचायत मालगांव द्वारा बैठक रखा गया  और यह निर्णय लिया कि पहले  29 अतिक्रमण धारियों को तीन नोटिस दिया जाए फिर पहला नोटिस जारी किया जिसमें साफ तौर पर लिखा गया कि आपके पास जिस जगह में आपका काबिज है उस जगह का आपके पास कुछ भी कागजात हो, 1 सप्ताह के भ्ीातर ग्राम पंचायत में पेश करें जिसमें जगमोहन नेताम भी शामिल था जगमोहन नेताम द्वारा अपनी जगह का कागजात पंचायत में पेश किया गया बाकी अतिक्रमण धारियों नही पेश करने पर दूसरा नोटिस जारी किया गया जिसमें साफ तौर पर लिखा गया कि आप 1 सप्ताह के अंदर जगह खाली कर दे उसके उपरांत  तीसरा नोटिस जारी किया गया जिसमें लिखा गया कि अगर आप जगह खाली नहीं करते हैं तो तहसीलदार के पास आप लोगो की अतिक्रमण की नोटिस को पेश किया जाएगा । फिर ये नोटिस पटवारी के जांच रिपोर्ट के बाद 28 अतिक्रमण 

धारियों की लिस्ट  तहसील कार्यालय मे पेश किया गया। स्कूल के, पास के दुकानदारों को ग्राम पंचायत मालगांव में सचिव के द्वारा सूचना के द्वारा बुलाया गया सभी दुकानदार ग्राम पंचायत मालगांव में आये। बैठक में यह तय हुआ कि  नए बाजार में आप सभी लोगो का व्यावस्थापित किया गया है । उसके बाद सचिव ग्राम पंचायत मालगांव द्वारा फिर नोटिस जारी कर कहा कि 3 दिन के भीतर आप लोग नए बाजार में अपना दुकान व्यवस्थापित कर ले उसके कुछ दिन अनुविभागीय अधिकारी द्वारा 28लोगो की अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचे। वहां ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष सालिक राम निषाद और उपाध्यक्ष सलीम खान द्वारा विरोध करने लगे और ग्राम पंचायत मालगांव को बदनाम करने लगे । जहां पर  उन्हीं लोगों द्वारा तोड़ने के लिए आवेदन लगाते हैं और बाद में विरोध करते हैं सिर्फ लोगों को गुमराह कर रहे हैं और ग्राम में राजनीतिक कर गांव में माहौल गंदा कर रहे हैं।। ये अपनी निजी दुश्मनी   मेरे से निकाल रहे हैं । क्योकि मेंरी पत्नि, ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष सालिकराम  निषाद की बहू और भीम निषाद की पत्नी को जनपद चुनाव में हराई थी। उसी की दुश्मनी को गांव वाले को आड़ में लेकर सीधे-साधे गांव वालो को गुमराह करके  अपनी चुनावी हार की दुश्मनी  निकाल रहे हैं, और ग्राम के बैठक में सरपंच और पंचो बुलाके पुराना सरपंच को क्यो हटाऐ कर के धमकी दिया जाता हैं, उनको मालूम है कि मुझे ब्लाक अध्यक्ष, माननीय अमितेश शुक्ला जी बनाए हैं। इस कारण माननीय अमितेश शुक्ल जी का छबी खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, रही बात विधायक जी का उनके लिए सब एक समान है । ग्राम पंचायत मालगांव द्वारा 28 लोगों को नोटिस दिया गया था। ऐसे गंदा राजनीति करने वाले से गांव वाले बच के रहें । आगे चल के गांव में कुछ भी वाद-विवाद या लड़ाई-झगड़ा हो सकता है ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads