गरियाबंद के फिंगेश्वर विकासखंड के पतोरा गाँव मे रहने वाले किसान ने आबादी जमीन में लगे ट्रांसफार्मर को हटाने की मांग की ,जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने जल्द समस्या हल होने का भरोसा दिलाया है।
गरियाबंद के फिंगेश्वर विकासखंड के पतोरा गाँव मे रहने वाले किसान शन्तु कंवर ने आबादी जमीन में लगे ट्रांसफार्मर को हटाने की मांग की है। किसान शन्तु ने बताया कि उक्त ट्रांसफार्मर को बिजली विभाग द्वारा उसके घर के सामने आबादी जमीन के भीतर लगाया गया है, और जबकि आबादी जमीन उ संतराम कंवर के नाम से है।
पीड़ित किसान ने बताया कि आय दिन ट्रांसफार्मर के चलते दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है, पूर्व में कुछ छुटपुट घटनाएं उस ट्रांसफार्मर के चलते हुई भी है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से भी इस मामले की शिकायत और आवेदन के माध्यम से उनके संज्ञान में इस मामले को लाया गया मगर किसी ने इस ओर ध्यान नही दिया, आज एक बार फिर परेशान हो चुके किसान ने गरियाबंद जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम से मिलकर इस मामले के बारे में बताया है, जिस पर संजय नेताम ने जल्द समस्या हल होने का भरोसा किसान को दिलाया है।