दुग्ध महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विपिन साहू का कांग्रेसी व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्राम कोपरा मे किया गया भव्य स्वागत l
आज ग्राम कोपरा में दुग्ध महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त विपिन साहू पर्यटन मंडल के उपाध्यक्ष चित्ररेखा साहू जी का गरियाबंद दौरे के उपरांत जिले के सबसे बड़े ग्राम कोपरा में प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री तथा वर्तमान विधायक अमितेश शुक्ल के निर्देशानुसार कांग्रेसियों व योगेश साहू जनपद उपाध्यक्ष फिंगेश्वर के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों तथा एनएसयूआई कार्यकर्ताओं व ग्रामवासियों द्वारा साहू जी का पुष्प हार, आतिशबाजी, नारेबाजी से भव्य स्वागत किया गया विपिन साहू जी ने कहा पशुपालन व दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा दिया जाए साथ मे पर्यटक उपाध्यक्ष चित्रलेखा साहू जी ने पर्यटक स्थल को विकसित करने का बात कहा साहू जी के आगमन पर कोपरा वासी, कांग्रेसी,जनप्रतिनिधि, व युवाओं में जोश व खुशी दिखाई दिया । इस अवसर पर श्रीमती विद्या देवी साहू वरिष्ठ उपाध्यक्ष साहू संघ , साधना साहू बैसाखू राम साहू, पूर्व जिला अध्यक्ष,
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भाव सिंह साहू , योगेश साहू जनपत उपाध्यक्ष फिंगेश्वर व Nsui प्रदेश सचिव , पूर्व सरपंच प्रीत राम साहू ,डॉ रमेश साहू , जिला महासचिव टीकम तारक ,डॉ दिलीप साहू महासचिव जिला साहू संघ कोपरा सरपंच डॉ. डॉली साहू,सरपंच प्रतिनिधि अजय साहू,देवरी सरपंच भगवत राम साहू , लाल जी साहू सरपंच प्रतिनिधि रवेली,सिकंदर सरपंच प्रतिनिधि तर्रा , सभापति जगदीश साहू ,जनपद प्रतिनिधि गन दीपचंद साहू , तुलश साहू , वरिष्ठ कांग्रेसी पन्नालाल साहू ,गणेश राम गायकवाड, भीम साहू , हेमराज साहू, हरिशंकर साहू, आनंदराम साहू, ग्राम के पंच गन भुवन लाल पटेल, शंकरलाल पुरैना, दिनेश साहू ,योगेश्वरी साहू, दिनेश्वरी पटेल ,भानाभाई यादव ,दिनेश्वरी तारक ,वासु तारक, दयालु राम साहू, रामदयाल साहू ,एनएसयूआई कार्यकर्ता श्रवण साहू , रिपुसूदन निर्मलकर , संतु साहू वेद ,प्रकाश साहू ,नेतराम साहू ,नीलेश साहू रूपेश साहू ,खुमेश निषाद ,वासु ध्रुव युवराज तारक, डेविड निर्मलकर चाहत तारक, राहुल पटेल ,केशु वर्मा,नेमीचंद वर्मा,योगेश सेन , प्रेम शंकर साहू तेज सिंह ठाकुर,कमलेश साहू ,डिगेश साहू , युवराज तारक, विक्रम सिन्हा , डोमेश्वर ध्रुव ,मिथलेश साहू, वासु ध्रुव, गिरधारी,लोकेश साहू, चाहत तारक,राहुल पटेल, कुलेश्वर धनकर, विक्रम सिंहा, एनएसयूआई कार्यकरता कांग्रेसी व ग्रामवासी उपस्थित रहे।