राजीव गांधी की जयंती पर विधायक अमितेश की उपस्थिति में एनएसयूआई ने किया रक्तदान।
राजीव गांधी जी की जयंती के अवसर पर एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अकाश शर्मा के निर्देशानुसार एनएसयूआई राजिम विधानसभा कार्यकर्ताओं ने विधायक अमितेश शुक्ल की उपस्थिति में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें 30 कार्यकर्ताओं ने रक्त दान किया, उक्त अवसर पर विधायक के पहुंचते ही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने राजीव जी की छाया चित्र पर माल्यार्पण किया एवं राजीव गांधी जी की जीवन पर विचार गोष्ठी किया ,जिसमें विधायक अमितेश ने कहा राजीव गांधी जी एक युगपुरुष थे जिन्होंने देश में सूचना क्रांति, पंचायती राज ,कंप्यूटर क्रांति के साथ-साथ युवाओं को मत देने का अधिकार दिया जिस वजह से आज हम इस आधुनिक भारत में अपनी मंशा अनुरूप कार्य कर पा रहे हैं, साथ ही साथ उन्होंने कहा राजीव गांधी जी एक साहसी पुरुष थे जिन्होंने बिना अपनी जान की चिंता किए अपना पूरा जीवन देश के विकास एवं उत्थान के लिए समर्पित कर दिया, अंतिम क्षणों में भी राजीव जी देश हित के कार्य करते करते अपना प्राण त्याग दिया। आगे विधायक ने कहा मैं सौभाग्यशाली हूं क्योंकि राजीव जी ने हीं कि मुझे राजनीति में आने के लिए प्रेरित किया एवं उसके अनुशंसा से मैं सेवादल में प्रदेश बॉडी में रहा। हम आज भी राजीव जी को अपना प्रेरणास्रोत मानते हैं।
सभा को जिला उपाध्यक्ष डॉ आनंद राम मतावले, जिला कोषाध्यक्ष रामकुमार गोस्वामी ,जिला महामंत्री मनीष दुबे, एल्डरमैन रामानंद साहू, मोतीलाल साहू, पदमा दुबे ने भी संबोधित किया।
मंच संचालन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रूपेश साहू ने किया एवं आभार समापन की घोषणा जनपद उपाध्यक्ष एवं एनएसयूआई प्रदेश सचिव योगेश साहू
उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से आनद मतावले , रामकुमार गोस्वामी , मोतीलाल साहू , कालू राम ध्रुव , दउआ राम तारक , मनीष दुबे, सुघरमल आडे, श्रीमती रोशनी गोस्वामी , श्रीमती पद्मा दुबे , श्रीमती प्रीति पांडे , गायत्री साहू, मनीषा शर्मा, रामनरायण साहू, प्रकाश साहू ,रामकुमार साहू , प्रभा जैन , गिरिस रजनी , लालचंद मेघवानी ,रेवा ओगरे , दुर्गा सोनी, गैंदलाल यदु, कमलेश यदु , रामानंद साहू , खेम सिंह ध्रुव , डॉ रमेश साहू , विश्वजीत ठाकुर,
श्रीमती मनीषा शर्मा जी, श्रीमती मंजू निषाद , एवन कुर्रे जी, नेहरू टोडर , मोतीराम सोनकर , कुलेश्वर साहू , अरविंद यादव , मुन्ना सोनकर, टिकेश्वर साहू,
एनएसयूआई कार्यकर्ता राजीम विधानसभा
श्रवण साहू, रूपेश साहू उमेश निषाद नीलेश साहू कमलेश साहू लोकेश साहू वेद प्रकाश साहू कुलेश्वर धनकर जागेश्वर साहू डीजे स्वर पटेल योगेश पटेल टांकेश्वर साहू देवराज साहू मिथिलेश पटेल खूब सुनकर सागर निषाद ओम सोनकर केशव निषाद विश्वजीत ठाकुर सूरज पटेल एकांत सोनकर आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इन लोगो ने रक्त दान किया नीरज सिन्हा कोपरा , टीकम तारक जेंजरा, विनय साहू मोखेतरा , लोकेश साहू कोपरा , कमलेश साहू बेल्टुकारी , खुमेश निषाद कोपरा , केसू वर्मा कोपरा , सहरूक ,गजेंद्र निषाद बिजली , रूपेश साहू कोपरा , श्रवण साहू कोपरा, लिलेश साहू कोपरा , कुलेश्वर साहू सहसपुर