भाटापारा - निःशुल्क आरडेन्सी जुडो क्लब के खिलाड़ियों ने जिला जूनियर जुडो चयन प्रतियोगिता में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन।
प्रशांत वर्मा-@ भाटापारा - निःशुल्क आरडेन्सी जुडो क्लब के खिलाड़ियों ने जिला जूनियर जुडो चयन प्रतियोगिता में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन। आपको बता दे भारतीय जुडो महासंघ से प्रशिक्षित ब्लेक बेल्ट कोचों के द्वारा नगर के यज्ञ स्थल में बच्चो को निःशुल्क जुडो का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।उक्त क्लब के 13 बच्चो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिला जुडो संघ द्वारा आयोजित जिला जूनियर जुडो चयन प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर 5 गोल्ड 2 सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया। सोमवार को आरडेन्सी क्लब के तकनीकी संचालक परिचय मिश्रा ने बताया कि विजयी खिलाड़ी राज्य स्तरीय जूनियर जुडो प्रतियोगिता में बलौदाबाजार - भाटापारा जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे । क्लब के खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर संरक्षक संतोष पांडेय, रविन्द्र शर्मा,अध्यक्ष सुरेश मिश्रा,उपाध्यक्ष प्रशांत वर्मा कोमल शर्मा,संतीश सोनी,सचिव विवेक ठाकुर,कोषाध्यक्ष श्रेणिक गोलछा,सह सचिव दीपक कन्नौजे,सदस्य मन्नू बाठिया,पुष्पा राठौर ,डॉ मेघराज साहू ने बधाई एवं शुभकामनाये दी है