पड़ोसी संग भागकर रचाई शादी, सालभर बाद लौटी तो पूर्व पति ने धारदार हथियार से हत्या कर उतारा मौत के घाट - state-news.in
ad inner footer

पड़ोसी संग भागकर रचाई शादी, सालभर बाद लौटी तो पूर्व पति ने धारदार हथियार से हत्या कर उतारा मौत के घाट




गरियाबंद। राजिम थानाक्षेत्र के कुरुसकेरा गांव में आज एक युवक ने महिला की निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया वही आरोपी घटना के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना आज सुबह की बताई जा रही है। 

गांव में मर्डर होने की सूचना मिलते ही राजिम थाना प्रभारी विकास बघेल दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। खून से लथपथ मृतिका की लाश गली में पड़ी हुई थी। पुलिस ने मर्ग पंचनामा कार्रवाई कर शव पोस्टमार्डम के लिए रवाना किया। ततपश्चात मौके से फरार आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई। अंत मे घेराबंदी कर आरोपी को श्याम नगर ढाबा के पास से हिरासत में ले लिया गया। आरोपी मनोज तारक मृतिका गायत्री का पूर्व पति बताया जा रहा है। 


थाना प्रभारी विकास बघेल ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मृतिका गायत्री तारक तीन बच्चों को अपने पूर्व पति मनोज तारक के पास छोड़कर पड़ोसी मानसचंद तारक के साथ घर छोड़कर चली गयी थी। चार दिन पहले वह गांव वापिस लौटी और मानसचंद की पत्नी बनकर उसके साथ रह रही थी। मनोज को ये नागवार गुजरा और आज सुबह उसने तलवार से गायत्री की कनपटी के दोनो ओर वार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी।


थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी मनोज बाइक से पहले गायत्री के घर पहुंचा फिर घर के अंदर घुसकर गायत्री की लात घूसों से जमकर पिटाई की। बीच बचाव करने आई गायत्री की सास और नाना ससुर की भी आरोपी ने धुनाई कर दी। जान बचाने के लिए गायत्री घर से निकलकर बाहर भागी तो आरोपी ने उसका पीछा किया और फिर सरेआम तलवार से वार कर उसकी हत्या कर दी। 


घटना को अंजाम देने के बाद फरार होने से पहले आरोपी ने पंचायत भवन में उपस्थित ग्रामीणों को धमकी दी। आरोपी के सर पर खून सवार देखकर ग्रामीण भी चुप रहे और किसी ने उसको रोकने की कोशिश नही की। घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया। 


थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी भागने की फिराक में था। इससे पहले उसने अपनी बाइक और हत्या में उपयोग की गयी तलवार को गांव के बाहर एक तालाब किनारे छुपा दिया। उसके बाद वह बाहर भागने की योजना बनाने लगा। अपने मंसूबो में आरोपी कामयाब होता उससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार जेल भेज दिया है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads