दंतैल हाथी नागझर के पास नेशनल हाईवे पार कर पहुचा बरेठिनकोन्हा के पहाड़ियों में
Thursday, August 26, 2021
Edit
बड़ी खबर गरियाबंद से है, जहाँ आज एक बार फिर नेशनल हाइवे 130 सी में एक दंतैल हाथी को देखा गया है। वन विभाग का अमला मौके पर मौजूद है। वन विभाग के कर्मचारियों के मुताबिक दंतैल हाथी पांडुका वन परिक्षेत्र के बरेठिनकोन्हा के जंगलों में मौजूद है। जो कुछ देर पहले नेशनल हाइवे क्रॉस कर रोड से लगे जंगलों की ओर गया है।
बता दें पिछले एक डेढ़ सालों से गरियाबंद जिला हाथियों का कॉरिडोर बना हुआ है। दो दिनों पहले ही मैनपुर के करीब नेशनल हाईवे में बड़ी संख्या में हाथियों के समूह को देखा गया था। जिसमे वयस्क हाथियों के साथ बच्चे भी मौजूद थे। आज एक बार फिर पांडुका वन परिक्षेत्र में एक दंतैल हाथी को देखा गया है।
वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है। और गजराज वाहन की मदद से हाथी को ट्रैक कर उसके मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है।
Previous article
Next article