गरियाबंद में किसान खाद की कमी को लेकर कलेक्टरेट का किया घेराव
गरियाबंद में किसान खाद की कमी से जुझ रहे हैं, नागा बुड़ा लैंप्स के हजारों किसानों खाद की किल्लत को लेकर अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जल्द खाद की ब्यवस्था कराने की मांग किया है... क्षेत्र में किसानों ने धान की रोपाई बियासी का कार्य पूर्ण कर लिए है, फसलों में खाद की जरूरत है ऐसे में सोसायटी द्वारा किसानो को खाद नहीं मिल पा रहा है जिसके चलते किसानों में काफी नाराजगी देखी जा रही है, सोसायटियों में खाद नहीं मिलने किसान बाजार से महंगे दर पर खाद और बीज की खरीदी करने को मजबूर हैं जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। किसानों ने बताया कि प्रशासन जानबूझकर किसानो को खाद के लिए भटका रही है मजबुरी में किसान बाजार से महंगे दामों पर खाद लेने को विवश है , किसानों ने कहा मजबूर किसान सोसाइटी से मायूस लौट रहे हैं और कर्ज लेकर बाजार से महंगे दर पर खाद और बीज की खरीदी कर रहे हैं। जिससे किसान काफी परेशान हैं... वहीं इस मामले में अपर कलेक्टर ने किसानों की समस्या जल्द सुलझाने की बात कही है...