गरियाबंद-देशी कट्टा लहराते हुए एक शातिर बसमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Saturday, August 21, 2021
Edit
गरियाबंद। जिला पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कट्टा लहराते युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक सुमीत कुमार चौधरी कोरबा जिले का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल के बाहर एक चाय ठेला से कट्टा सहित गिरफ्तार किया है।
सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबिर से युवक के संदिग्ध हालत में घूमने की सूचना मिली थी। नवनियुक्त थाना प्रभारी सत्येन्द्र श्याम ने टीम बनाकर आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार अरोपी पुलिस को देखकर जिला अस्पताल के पास चाय ठेला के पास देशी कट्टा हवा में लहराने लगा। जिसे पुलिस ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम सुमीत कुमार चौधरी बताया है। वह कोरबा जिले के दीपका का रहने वाला है और चिना पांडे का सहयोगी बताया जा रहा है।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सार्वजनीक स्थल पर हथियार लहराते पाये जाने के आरोप में धारा 25,27 अधिनियम के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम, सउनि प्रहलाद ठाकुर, प्रआर अंगदराव, आरक्षक- यादराम ध्रुव, जयप्रकाश मिश्रा, चुणामडी देवता, सुसील पाठक, दीप्तनाथ प्रधान, अवध पटेल, डिलोचन रावटे, सतीष साहू, भुषण नागेश, रोहित साहू का सराहनीय भुमिका रही।
Previous article
Next article