गरियाबंद : ब्लॉक अध्यक्ष के गृह ग्राम में जला स्थानीय विधायक अमितेश शुक्ल का पुतला
गरियाबंद जिला मुख्यालय से लगे ग्राम मालगांव में अचानक गाँव के कुछ ग्रामीण स्थानीय विधायक अमितेश शुक्ल का पुतला जलाकर मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है, वायरल हुए वीडियो में गाँव के 15 से 20 लोग नजर आ रहे है, जो पुतला जलाकर विधायक के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आ रहे है।
दरअसल मिली जानकारी के मुताबिक गाँव मे हुए अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए पंचायत द्वारा नोटिस दिया गया था। मगर उसके बाद भी अतिक्रमणकारी जब वहाँ से नही हटे तो पंचायत द्वारा तहसीलदार को आवेदन दिया गया जिस पर तहसीलदार ने अतिक्रमण को हटवाया और इसी बात से नाराज ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक का पुतला दहन कर नारेबाजी की।
वहिं कल जिले के दौरे में पहुँचे छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू, को भी ग्रामीणों ने पत्र दिया है, जिसमे कहा गया है, कि विधायक के लोगों द्वारा मालगांव के गरीब लोग जो गुमटी, ठेला लगाकर चाय, नास्ता, सबजी दुकान, चलाते थे, जिससे उनका
जीवकोपार्जन चलता था, उसे तुड़वा दिया गया, जिसके चलते अब उनके सामने रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। वहिं अवैध रूप से निर्मित कॉम्प्लेक्स को नही तुड़वाया गया क्योंकि वो क्षेत्रीय विधायक एवं ब्लॉक अध्यक्ष का खास है, जो कि दुर्भावनावश और एकपक्षीय कार्यवाही है, वहिं पीड़ित लोगों ने कहा है, कि वो सब कांग्रेसी है, और उक्त व्यक्ति पर अगर कार्यवाही नही हुआ तो समस्त ग्रामवासी कांग्रेस की सदस्यता छोड़ अन्य पार्टी में शामिल हो जाएंगे।
बीते दिनों गरियाबंद में जब अवैध अतिक्रमण टूटा था, तो इस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया था, अब देखने वाली बात ये होगी की क्या इस बार भी मालगांव में गरीबों के टूटे ठेले, गुमटी वालों के पक्ष उनके समर्थन में कांग्रेसी धरना प्रदर्शन करेंगे l वैसे भी बीते दिनों राजिम विधानसभा और कांग्रेस संगठन मे कुछ भी ठीक नही चल रहा हैl सत्ता पक्ष एवं संगठन के कांग्रेसी नेताओ के इस्तीफे के बाद क्षेत्रीय विधायक की कार्यप्रणाली पर लगातार सवाल उठ रहे है l राजिम, फिंगेश्वर् छुरा , गरियाबंद जिले मे जिस प्रकार से नए लोगो को महत्व दिया जा रहा है, निष्ठवान कांग्रेस कर्यकर्ताओ की दबी जुबां से बाते बाहर आ रही है, वो क्षेत्रीय विधायक के लिए किसी खतरे की घंटी से कम नही है l राजिम विधानसभा मे पुराने और समर्पित कांग्रेस कर्यकर्ताओ को जिस प्रकार से दरकिनार किया जा रहा उससे तो यही लगता है की आने वाले चुनावों मे सभी कार्यकर्ताओ को साधना सत्ता संगठन के लिए बहुत ही टेढी खीर साबित होगा l
वहिं इस पूरे मामले में कांग्रेस जिला अध्यक्ष भाव सिंग साहू का कहना है, कि ये पूरा मामला अवैध अतिक्रमण से जुड़ा हुआ है, और इस मामले में स्थानीय विधायक का कोई हस्ताछेप नही है, और जो लोग ऐसा कृत्य किए है, वो कतई उचित नही है।
वहिं इस मामले में हमाने ने ब्लॉक अध्यक्ष हाफिज खान से उनका पक्ष जानने की कोशिश की मगर उन्होंने फ़ोन नही उठाया ।