भाटापारा - श्री बागेश्वर कशौधन वैश्य समाज के द्वारा श्री बागेश्वर महोत्सव का नगर भवन में किया गया आयोजन।
प्रशांत वर्मा --भाटापारा- श्री बागेश्वर कशौधन वैश्य समाज के द्वारा श्री बागेश्वर महोत्सव का नगर भवन में किया गया आयोजन।
आपको बता दे प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आज सोमवार को श्री बागेश्वर कशौधन वैश्य समाज भाटापारा के द्वारा श्री बागेश्वर महोत्सव का आयोजन नगर भवन में किया गया ।
उक्त कार्यक्रम में सर्वप्रथम समाजिक जनों के द्वारा बागेश्वर बाबा की शोभायात्रा निकालकर नगर भवन में मूर्ति स्थापित की गई एव उनकी सम्पूर्ण विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई ।तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्यतिथि संसाद सुनील सोनी ,अध्यक्षता कर रहे विधायक शिवरतन शर्मा एव विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता गुप्ता,समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष गुप्ता,रास्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता,रास्ट्रीय कोषाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद गुप्ता,रास्ट्रीय संगठन मंत्री शरद गुप्ता,रास्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष सुनील गुप्ता ,प्रदेश अध्यक्ष श्रीनारायण गुप्ता ,रास्ट्रीय मुख्य संरक्षक हरिनारायण गुप्ता एव रास्ट्रीय प्रमुख सलाहकार निलेश गुप्ता का सामाजिक जनों के द्वारा पुष्प गुच्छ भेट कर सम्मान किया।तथा सम्मान कार्यक्रम पश्च्यात भंडारा का आयोजन किया गया एव शाम को बागेश्वर बाबा की शोभायात्रा यात्रा नगर भवन से निकली गई और कल्याण सागर तालाब में पूजा पाठ कर विसर्जन किया गया।इस कार्यक्रम में भाटापारा क्षेत्र के श्री बागेश्वर कशौधन वैश्य समाज के लोग बड़ी सांख्य में मौजूद रहे।