पैसा की लेन देन को लेकर युवक की हुई हत्या, पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है
इस वक़्त की बड़ी खबर गरियाबंद के फिंगेश्वर से है, जहाँ दिनदहाड़े सरेआम एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। फिंगेश्वर नदी मोड़ के पास मछली मार्केट में इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही फिंगेश्वर पुलिस मौके में पहुँच चुकी है, और हत्या में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक का नाम संदीप चंद्राकर बताया जा रहा है, जो सोरिद गाँव का निवासी है, और महासमुंद में रहता था, जानकारी के मुताबिक हत्या की मुख्य वजह पैसों का लेनदेन बताया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक घटना दोपहर 12 बजे के करीब की है। युवक की लाश खून से लथपथ सड़क किनारे मछली दुकान के पास पड़ी हुई थी। फिलहाल शव का पंचनामा कार्रवाई पश्चात शव पीएम के लिए रवाना कर पुलिस जांच में जुट गई है।
घटना के बाद आसपास इलाके में दहशत का माहौल है, आसपास के दुकानदार भी अपनी दुकानें बंद कर वहाँ से चले गए इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। वहिं फिंगेश्वर पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।