बाबा श्री गरीबनाथ राजिम में मास श्रावणी पूजा संकल्प के साथ प्रारंभ - state-news.in
ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

बाबा श्री गरीबनाथ राजिम में मास श्रावणी पूजा संकल्प के साथ प्रारंभ

 


हरियाली अमावस्या से पोला पर्व तक चलने वाली विशेष मास श्रावणी पूजा के संकल्प की शुरुआत आज रानी श्यामकुमारी देवी धर्मशाला राजिम स्थित बाबा श्री गरीबनाथ मंदिर में हुई। 

जिसमें वरिष्ठ ट्रस्टी राकेश तिवारी व रश्मि तिवारी यजमान के रूप में शामिल हुए। 

संकल्प पूजा पं.भूपेंद्र पाॅडे द्वारा संपन्न करवाई गई,इसअवसर पर प्रबंधक प्रीति पांडे और होरीलाल पटेल भी उपस्थित थे। 

राकेशतिवारी तिवारी ने बताया कि आज हरेली त्यौहार के दिन उन्हे अपने निजी प्रवास के दौरान रायपुर जाते वक्त  सौभाग्य वश बाबा श्री गरीबनाथ की इस विशेष पूजा में शामिल होने का अवसर मिला जिसमें उन्होंने राजिम सहित अंचल के लोगों के कल्याण के लिए प्रार्थना की और कहा कि हम सब के देखते ही देखते बाबा श्री गरीबनाथ में आस्था व दिन प्रतिदिन उनकी प्रसिद्धि व मान्यता बढ़ी है।बाबा श्री गरीबनाथ मंदिर में राजिम नयापारा के नियमित दर्शनार्थियो के साथ साथ काफी दूर दराज से भी बड़ी संख्या में दर्शनार्थियों का आना जाना लगा रहता है।

श्री तिवारी ने सभी श्रद्धालुओं को रानी श्यामकुमारी देवी धर्मशाला ट्रस्ट कमेटी की ओर से हरेली त्यौहार की शुभकामनाएं दी है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer