गरियाबन्द- भूमिहीन कृषि मजदूरों के लिए सीएम की एक और सौगात,प्रति परिवार सालाना 6 हजार देगी सरकार। जि.प. अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने कहा पात्रता रखने वाले हितग्राही 1 सितंबर से ऑन लाइन पंजीयन करा लेवें। - state-news.in
ad inner footer

गरियाबन्द- भूमिहीन कृषि मजदूरों के लिए सीएम की एक और सौगात,प्रति परिवार सालाना 6 हजार देगी सरकार। जि.प. अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने कहा पात्रता रखने वाले हितग्राही 1 सितंबर से ऑन लाइन पंजीयन करा लेवें।

 



गरियाबन्द- भूमिहीन कृषि मजदूरों के लिए सीएम की एक और सौगात,प्रति परिवार सालाना 6 हजार देगी सरकार। जि.प. अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने  कहा पात्रता रखने वाले हितग्राही 1 सितंबर से ऑन लाइन पंजीयन करा लेवें।

       जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने भुपेश सरकार द्वारा लागू राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना लागू होने पर सरकार के प्रति आभार ब्यक्त किया है।स्मृति ने बताया कि इस योजना के तहत भूमिहीन कृषक परिवार के अंतर्गत चरवाहा,बढई,लोहार,मोची,नाई, धोबी,पुरोहित जैसे पौनी पसारी ब्यवस्था से जुड़े परिवार  एव ऐसे ब्यक्ति जिनके पास कृषि भूमि नही है  उन्हे योजना के लिए पात्र माना गया है।स्मृति ठाकुर ने बताया कि योजना के लिए तैयार पोर्टल में  पंजीयन 1 सितंबर से शुरू किया जाएगा।ग्राम पंचायत सचिव सरपँच के समक्ष इसके लिए आवेदन देना होगा,आधार कार्ड व बैंक पासबुक की छाया प्रति की प्रति देना अनिवार्य होगा ,परिवार के मुखिया मोबाइल नम्बर अवश्य देवे


कृषि मजदूरी पर आधारित बड़ा वर्ग को मिलेगी राहत-स्मृति ठाकुर ने कहा कि किसान के अलावा कृषि मजदूरी से जुड़े लोगों के लिए सरकार की यह योजना ग्रामीण अर्थ ब्यवस्था को मजबूत करने नीव का पथ्थर साबित होगा।जीप अध्यक्ष ने कहा कि ग्रामीण इलाके में रहने वाले बड़े भाग की आबादी के लिए भी मुखिया भूपेश बघेल ने योजना बना कर एक बार फिर सवेदनशीलता का परिचय दिया है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads