ग्राम पंचायत कोपरा में प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अमितेश शुक्ल जी द्वारा 37.5 लाख रुपये के पांच कार्यो का भूमिपूजन व लोकार्पण किया - state-news.in
ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

ग्राम पंचायत कोपरा में प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अमितेश शुक्ल जी द्वारा 37.5 लाख रुपये के पांच कार्यो का भूमिपूजन व लोकार्पण किया

 


  गरियाबंद जिले के सबसे बड़े ग्राम पंचायत कोपरा में प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री राजिम  विधायक माननीय अमितेश शुक्ल का आगमन हुआ जिसमें कांग्रेसियों तथा जनप्रतिनिधियों एवं एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक  का आत्मीय स्वागत किया गया।


ग्राम कोपरा के इंदिरा चौक में गुरु घासीदास की पूजा कर 5 लाख सतनामी समाज सामुदायिक भवन भूमि पूजन किया तथा चौक में समस्त सतनामी समाज को संबोधित किया,ग्राम कोपरा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बच्चो से मुलाकात कर बचपन याद किया व बताया कि बच्चो की बौद्घिक व धार्मिक विकाश के लिए एक क्लास धार्मिक ग्रंथ,गुरु ज्ञान,वीरपुरुषों की गाथा व अनमोल वचन की बात कही व  2 लाख के रंगमंच का भूमिपूजन किया तथा विद्यालय के पार्किंग व्यवस्था को देखते हुए सायकिल स्टैण्ड की घोषणा किया।तत्पश्चात कोपरा के पंचकोशी धाम भगवान कोपेश्वर नाथ जी का पूजा आरती कर क्षेत्र के खुशहाली की कामना की तथा 25 लाख के मंदिर धर्मशाला का लोकार्पण कर विधायक ने मंदिर प्रांगण में तालाब पिचिंग एवं सौंदर्यीकरण की सौगात मंदिर समिति एवं ग्राम वासियों को दिया इसके उपरांत विधायक प्रभु श्री राम दरबार श्री राम जानकी मंदिर प्रांगण में 5 लाख रुपए साहू समाज समुदायिक भवन निर्माण का भूमि पूजन कर मंचासीन होकर साहू समाज व ग्रामवासियों को संबोधित किया। सरपंच व ग्रामवासियों द्वारा सर्व समाज भवन की मांग किया गया इस मांग से अमितेश शुक्ला  प्रसन्न होकर कहा कि यह विचार बहुत ही सराहनीय है इससे सामाजिक समरूपता की भावना जागृत होगा व भवन पर सर्व समाज की पारंपरिक कार्यक्रम संपन्न हो सकेंगे व सभी जाति व धर्म के जाति के लोगो में भाईचारे कि भावना बढ़ेगी और सर्व समाज समरसता भवन के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा की। इस कार्यक्रम को जिला कांग्रेस अध्यक्ष भावसिंह साहू,जनपद अध्यक्ष पुष्पा साहू,सरपँच डॉली साहू,ओंकार सिंह ठाकुर आदि ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम का संचालन मुन्नालाल देवदास ने व आभार प्रदर्शन जनपद उपाध्यक्ष योगेश साहू ने किया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनंद मतवाले,राम कुमार गोस्वामी, ठाकुर ओंकार सिंह, प्रीत राम साहू, ठाकुर राम साहू ,ग्रामीण अध्यक्ष होरी लाल साहू ,डॉ रमेश साहू ,रितेश साहू, अवध सिन्हा, राजेश यादव, मोतीलाल साहू, श्याम लाल निषाद,अशोक साहू, नरेश नवरंगे, विशु गोयल, शंकर पुरैना, नारायण साहू ,भूपेंद्र पटेल ,अजय साहू, समन सिन्हा ,नंदकुमार साहू, यीशु तारक, श्रवण साहू समस्त ग्रामवासी कांग्रेसी एनएसयूआई कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer