गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत कल जिले के दौरे पर रहेंगे, दौरे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
गरियाबंद जिले के नए प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत कल जिले के दौरे पर रहेंगे गरियाबंद प्रभारी बनने के बाद श्री अमरजीत भगत का ये पहला दौरा है। उनके दौरे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
मंत्री अमरजीत भगत 1 बजे गरियाबंद पहुँचेंगे उसके बाद वो बाबा भुतेश्वरनाथ जी के दर्शन कर कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे प्रभारी मंत्री के इस पहले दौरे को लेकर जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हर्ष और खुशी का माहौल है।
गरियाबंद कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भाव सिंग साहू ,जनक ध्रुव, नरेंद्र देवांगन, , जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम,युगल पांडे,हफीज खान, हरमेश चावड़ा, दिलीप सिन्हा, रूपेश साहू, केशु सिन्हा, रामकुमार वर्मा, ओम राठौर, सेवा गुप्ता, डॉ उस्मान, श्रीमति पुष्पा साहू, योगेश साहू, रामकुमार गोश्वामी,ओमप्रकाश बंछोर, विकास तिवारी, गिरीश रजानी, रमेश मेश्राम, रोशनी गोस्वामी, अमित मिरी, मक्खू दीक्षित, समद खान, शिला ठाकुर, श्रद्धा राजपूत, पदमा दुबे, मधुबाला रात्रे, अमृत पटेल, , अवधेश प्रधान, रितिक सिन्हा सहित कांग्रेस के सभी कार्यकताओं ने दौरे को लेकर खुशी जाहिर की है।