गरियाबंद : गरियाबंद जिले में आज एक अनोखा शादी देखने को मिला,पुरानी परंपरा को जीवंत करते हुए टीकम साहू ने बैलगाड़ी में निकाली बारात
Tuesday, July 13, 2021
Edit
गरियाबंद जिले में आज एक अनोखा शादी देखने को मिला जिले के भेंडरी गाँव के रहने वाले टीकम साहू ने अपनी बारात सहसपुर तक बैलगाड़ी से निकाली दूल्हे के साथ परिवार के लोग और दोस्त साथी भी बैलगाड़ी से ही बारात गए भेंडरी के रहने वाले टीकमचंद का कहना है। कि पुराने वक़्त में लोग बैलगाड़ी से ही बारात में जाते थे। उसी परंपरा को जीवंत करते हुए आज उन्होंने भी अपनी बारात बैलगाड़ी से निकाली इस दौरान शादी में क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए और वो भी बैलगाड़ी में बैठकर बारात में शामिल हुए वहिं टिकमचंद के पिता जी महेश साहू का कहना है। पुरानी परंपरा को जीवंत तो किया ही जा रहा है। साथ ही इस महंगाई के वक़्त में बैलगाड़ी से बारात जाने से खर्च का बचत भी हो रहा है। दूल्हा बने टीकम ने बताया कि वो अपनी दुल्हनिया भी इसी बैलगाड़ी से वापस लाएंगे ।
Previous article
Next article