पुज्य गुरदेव डा आनंद मतावले जी ने कराये गुरु पूर्णिमा पर मन्त्र चेतना संस्कार दीक्षा संपन्न
गुरुसत्ता आध्यात्मिक संस्थान व शान्तिधाम साधक कल्याण समिति छत्तीसगढ़ राजिम के प्रबंध संचालक पूज्य गुरूजी *डॉ आनंद मातावाले जी* द्वारा गुरु पूर्णिमा पर कोविद 19 के प्रभाव को देखते हुये प्रातः 07:30 बजे से सोसल मीडिआ *zoom* के माध्यम से साधको को विशिष्ठ गुरु पूजन संपन्न कराते हुये प्राप्त साधको व बच्चों के फोटो द्वारा संकल्प के अवधारना के साथ 251 सदस्यो को मन्त्र चेतना संस्कार दीक्षा प्रदान किया गया!
द्वितीय सत्र दोपहर 2:30 बजे से कोरोना रोकथाम गाइड लाइन का पालन करते हुए गुरूजी अपने निज निवास आमापारा राजिम मे उपस्थित साधक शिष्यों मे से इच्छुक साधको को मन्त्र व विशेष मंत्र दीक्षा प्रदान किया! पूज्य गुरूजी साधको के साथ गुरु पादुका पूजन सम्पन्न करते हुए मानव कल्याण विश्व शांति हेतु प्रार्थना करते हुए वैश्विक महामारी कोरोना के रोकथाम हेतु भी विशेष मंत्रो के साथ प्रार्थना किया गया, साथ ही कोरोना रोकथाम गाइड लाइन का पालन करना सभी के लिए अनिवार्य है औऱ अपनी बारी आने पर सभी पात्र साधक टिका जरूर लगाए साथ ही प्रेरित भी करें! संध्या गुरु आरती गुरु पादुका दर्शन के साथ मंगलमय संपन्न हुआ! गुरूजी ने सभी के मनोकामनायें पूर्ण हो ऐसा ही सद्गुरु देव के श्रीं चरणों कि कृपा हम सब पर बना रहे प्रार्थना कर आशीर्वाद प्रदान किए |