हर्ष यादव की आत्मा शांति के लिए ग्राम कोपरा में ग्रामवासियों द्वारा मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया, साथ ही अपराधियो पर कड़ी कार्यवाही की मांग की
बीते दिनों दिनांक 8 जुलाई 2021 ग्राम कोपरा के लिए बहुत ही दुख भरा दिन रहा जहां छात्र नेता हर्ष यादव की हत्या बरात में नाचने के दौरान बराती और घराती के बीच हुए विवाद को छुड़ाने से हुआ।
बारात में नाच रहे लोगों में अचानक किसी बात को लेकर विवाद हुए जिसमें हर्ष यादव विवाद को शांत कराने गया था लेकिन बात कुछ अलग हो गया और हत्यारों ने चाकू से हत्या कर दिया । 17 जुलाई 2021 को मृतक हर्ष यादव की आत्मा की शांति के लिए ग्राम कोपरा गांधी चौक में ग्रामवासियों द्वारा मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया । श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित योगेश साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत फिंगेश्वर ने कहा हर्ष की आत्मा को तब तक शांति नहीं मिलेगी जब तक उसे इंसाफ नहीं मिल जाता और इंसाफ के लिए सम्पूर्ण कोपरा की जनता और संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर न्याय दिलवाएंगे ।साथी उपस्थित ग्राम कोपरा के सरपंच डॉक्टर डाली ने कहा कि वह मृतक को इंसाफ दिलाने के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन देती है। एवं हर्ष से संबंधित रिश्तेदार एवं उसके दोस्तों ने भी इंसाफ के लिए आवाज लगाई और कहा कि जब तक हमारी इस मित्र को इंसाफ नहीं मिलेगा तब तक हम चुप नहीं बैठेंगे और साथ ही एनएसयूआई की टीम भी हमेशा तत्पर रहेगा कि हम इसको न्याय दिला सके।हर्ष यादव ग्राम कोपरा के निवासी होने के साथ-साथ व कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता रायपुर के छात्र थे और छात्र नेता भी थे जो एनएसयूआई गरियाबंद, विधानसभा क्षेत्र राजिम में सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में कार्यरत थे जो बहुत ही सरल स्वभाव एवं मृदुभाषी थे, साथी यह दूल्हे का चचेरे भाई थे। हत्यारों के पता लगाए जाने पर 7 हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन सिर्फ गिरफ्तारी ही इसका न्याय नहीं है और ना ही यह हर्ष के लिए इंसाफ होगा जब तक हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा नहीं मिल जाती तब तक सही इंसाफ नहीं होगा और अगर सजा नहीं मिलती है तो यह समाज के लिए भी अनुचित होगा जबकि हत्यारों को प्रोत्साहन होगा और ऐसे में आए दिन अपराध बढ़ता जाएगा।कोपरा वासियों ने ठान लिया है और उपाध्यक्ष जनपद पंचायत फिंगेश्वर और ग्राम के सरपंच और मृतक के परिजन और एनएसयूआई के कार्यकर्ता गण हर्ष को इंसाफ दिलाने की मांग की है।श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित जनपद उपाध्यक्ष जनपद पंचायत फिंगेश्वर योगेश साहू , सरपंच डॉक्टर डॉली साहू ,ओंकार सिंह ठाकुर संयुक्त महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी, रमेश साहू , विक्रम साहू, कमलेश यादव, श्रवन साहू, रूपेश साहू, लीलेश साहू, सोनू साहू, गुलशन तारक, कमलेश साहू, सरपंच प्रतिनिधि, जनपद के साथी,एनएसयूआई कार्यकर्ता गण एवं समस्त ग्रामवासी हर्ष यादव के तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दिए।