कोतवाली पुलिस को मिली एक और सफलता, 10 दिनों के भीतर चोरी के 03 मामलों में 6 आरोपियों को भेजा गया जेल
गरियाबंद थाना क्षेत्र में हो रहे चोरी की घटना पर अंकुश लगाने के लिए कोतवाली पुलिस कमर कस कर पूरी तैयारी में है इसी क्रम में लगातार कार्यवाही करते हुए विगत 10 दिनों में हुए 03 अलग अलग चोरी के मामले का खुलासा कर 06 अपराधियों को उनके सही ठिकाने जेल भेजा गया है। गौर करने वाली बात ये है कि ये सभी अपराधी डाकबंगला पारा गरियाबंद के निवासी हैं।
मामला सिटी कोतवाली गरियाबंद क्षेत्रांतर्गत डाकबंगला पारा गरियाबंद का है जहां के प्रार्थी मो. अल्ताफ मेमन निवासी डाकबंगला पारा के द्वारा अपने घर के बाहर रखे स्कूटी क्र. सीजी 04-केयू-8227 को दिनाँक 13.07.2021 के दोपहर करीबन 2-3 बजे के मध्य कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 193/2021 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध किया गया।
घटना की जानकारी जिले के आला अधिकारियों को दिया गया जिसके बाद जिला गरियाबंद के पुलिस कप्तान पारुल माथुर के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, संतोष महतो के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण तथा निरीक्षक वेदवती दरियो के नेतृत्व में टीम गठित कर माल-मुलजिम पता तलाश किया गया। पता तलाश दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर डाकबंगला निवासी नन्चु उर्फ फलेश्वर बघेल को पुलिस हिरासत में ले कर पूछताछ करने पर चोरी की घटना को अंजाम देना तथा ग्राहक की तलाश करते देवभोग जाना एवं ग्राहक नहीं मिलने पर स्कूटी को कोयला भट्ठा राईस मिल के पीछे डोंगरीगांव के पास झाड़ियों में छिपकर रखना स्वीकार किया गया जिसे आरोपी के नाशनदेही पर बरामद किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड ने माननीय न्यायालय गरियाबंद में पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक वेदवती दरियो, उप निरीक्षक चन्दन मरकाम, प्र.आर. कुबेर बंजारे, आर. मुरारी यादव, शिवलाल तिर्की,अश्विनी पटेल, रविशंकर सोनवनी की सराहनीय भूमिका रही।