गरियाबंद के छुरा पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी छुरा के मेड़किडबरी एवं कोडोमाल के भोलेभाले आदिवासियों को नौकरी का झांसा देकर 6 लाख 60 हजार रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों द्वारा खुद को मंत्रालय का बाबु बताकर लोगों को वनविभागा, पुलिस विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया था।
पीड़ितों ने इस मामले में छुरा थाने में शिकायत दर्ज करायी थी, जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले के एसपी भोजराम पटेल के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, संतोष महतो के मार्गदर्शन अनुविभागीय अधिकारी संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में पुलिस की टीम ने मामले की सघन जांच कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है, आरोपी मनोज साहू पिता फिरू साहू उम्र 30 राजिम सेमहरतरा का रहने वाला है, वहिं ठगी का दूसरा आरोपी सबास खान पिता बाज खान 45 वर्ष नयापारा महासमुंद का रहने वाला है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है।
उक्त कार्यवाही में छुरा थाना प्रभारी संतोष भुआर्य, स ऊनि श्रवण विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक अंगद राव, आरक्षक वीरेंद्र निर्मलकर, अजित सिन्हा, जयप्रकाश मिश्रा, पुरवेंद्र कंवर, लवकुमार ध्रुव, पुष्पेंद्र साहू, डेकेश्वर सोनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।