पत्रकार शेख हसन खान कोरोना से जीता जंग, नगर के लोगो ने फुलमाला पहनाकर गुलदस्ता भेंट कर दी बधाई - state-news.in
ad inner footer

पत्रकार शेख हसन खान कोरोना से जीता जंग, नगर के लोगो ने फुलमाला पहनाकर गुलदस्ता भेंट कर दी बधाई

 


 - मैनपुर क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार शेख हसन खान 21 अप्रेल 2021 को कोरोना सैम्पल जांच के दौरान संक्रमित हो गये और उनका जांच रिर्पोट पाॅजिटिव आ गया पत्रकार शेख हसन खान अपने घर में ही होम आईसोंलेशन में ईलाज कराकर कोरोना को हराकर कोरोना से जंग जीत गये, पुरी तरह स्वस्थ्य हो चुके शेख हसन खान को आज उनके दोस्तों व नगर के वरिष्ठजनो ने फुलमाला पहनाकर व गुलदस्ता भेंट कर बेहतर स्वस्थ्य होने की कामना की है वरिष्ठ पत्रकार शेख हसन खान ने बताया कि आज से 20 दिन पहले एक दिन बुखार आने पर उन्होने अविलंब 21 अप्रैल 2021 को मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच कराया जिसके रिर्पोट पाॅजिटिव आने के बाद होमआईसोंलेशन में डाॅक्टरो की सलाह नियमित दवाई, धैर्य आत्मविश्वास तथा मित्रो व परिवार के डाॅक्टरों के द्वारा मनोबल को बढाने से कोरोना संक्रमण पर विजय पा लिया, उन्होने बताया कि चिकित्सकों के सलाह अनुसार आक्सीमीटर यंत्र से नियमित आक्सीजन लेवल चेक करता था साथ ही दिन में तीन चार बार भाप लेता था गर्म पानी और जरूरी दवाई नियमित लेता था, उन्होने बताया कि इस सकंट की घडी में खाली न बैठकर घर में नमाज पढता साथ ही अनेक प्रकार के आध्यात्मिक पुस्तक पढता है जिसमें मन में संकरात्मकता उर्जा का संचार है और मै स्वस्थ्य हॅू, उन्होने क्षेत्र के आमजनता से अपील किया है कि कोरोना से घबराये नही आत्मविश्वास जगाये घर पर रहे और मास्क अवश्य लगाये शासन प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन करते, जान है तो जहान है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads