जिला कोविड हॉस्पिटल में फिर गूंजी किलकारी।कोरोना संक्रमित महिला ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया ,जिले में लगातार नवमीं सफल प्रसव
गरियाबंद ज़िले का स्वाथ्य अमला अपनी बेहतर सेवाओं से कोरोना के मरीजों का दिन रात उपचार में लगे हैं। इसके सुखद परिणाम भी मिले है, जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। लगभग 90 प्रतिशत मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। इस दौरान गर्भवती महिलाएं भी कोरोना से संक्रमित हो चुके है। ऐसे में डाक्टरों और स्वास्थ्य अमला पर दोहरी जिम्मेदारी होती है। एक तो महिला को कोविड से मुक्त करना और सुरक्षित प्रसव कराना ताकि दोनो को नया जीवन मिल सके ।
गरियाबंद स्वास्थ्य विभाग ने इसे चुनौती के रुप में स्वीकार करते अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दी है । फलस्वरूप ज़िले में लगातार नवमी सफल डिलीवरी हो चुकी है। आज सुबह जिला कोविड हॉस्पिटल गरियाबंद में ऐसे ही सुखद किलकारी एक बार फिर गूंजी । फिंगेश्वर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पाली की श्रीमती राधिका साहू जो खुद कोरोना संक्रमित थी,एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया । मां और बच्चे दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं। स्वास्थ्य विभाग की डीपीएम डॉ रीना ने बताया कि जिले में यह कोरोना संक्रमित महिला से नवमी सफल और सुरक्षित प्रसव है । सुरक्षित प्रसव के पश्चात हॉस्पिटल के नर्स, स्टाफ और डॉक्टर ने खुशी जाहिर करते हुए परिवार को बधाई दी है । इस तरह जिला हॉस्पिटल और डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल गरियाबंद में कोरोना संक्रमित महिला की यह नवमी सफल डिलीवरी है। इससे ड्यूटी में तैनात समस्त स्टाफ उत्साहित है। डॉ जय पटेल और डॉ नेमेश साहू के मार्गदर्शन में ड्यूटी स्टाफ डॉ पंकज जंघेल,डॉ कौशल नायक,स्टाफ नर्स वमिता कंवर,कंचन कुर्रे,कुलदीप यादव, चंद्रकांता चौरे,इंदू साहू,क्षमा रात्रे ,दामिनी,गीतांजलि, हाऊस कीपिंग किशन देवांगन,चरण सोनवानी, लीलेश,दानेश्वरी , जनक देवी, सामन्त वार्ड बॉय प्रमोद सिंह की भूमिका रही।