गरियाबंद जिला में भी प्रतिबंधों में छूट देने की प्रशासनिक तैयारी की जा रही है।
राज्य में कोरोना संक्रमण की दर में गिरावट को देखते हुए कई जिलों ने लाकडाउन के अंतर्गत विभिन्न प्रतिबंधों में छूट दिया है । आज से राज्य के 9 जिलों में रोजमर्रा की जरूरतों के अनुसार छूट प्रारंभ हो गया है ।वही गरियाबंद जिला में भी प्रतिबंधों में छूट देने की प्रशासनिक तैयारी की जा रही है ।जानकारी के मुताबिक कल इस संबंध में आदेश जारी हो सकता है। इसमें जन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए राहते दी जाएंगी ,हालांकि मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग और रविवार को लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध जारी रहेंगे ।अपर कलेक्टर जे आर चौरसिया ने बताया कि जिले में संक्रमण दर और कोरोना की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी । इस संबंध में विमर्श किया जा रहा है और संभवत कल आदेश जारी हो सकता है। ज्ञात है कि 31 मई तक जिले को कंटेंटमेंट जोन घोषित किया जा चुका है ।इस आदेश में संशोधन के बाद कुछ कंडिकाओं में ढील दिया जाएगा ।
जिले में कल 51 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे। अभी तक कुल 17461मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं।वहीं अभी 1236 मरीज सक्रिय है ।