एनएसयूआई प्रदेश सचिव ने केंद्र सरकार के खिलाफ चलाया एक दिवसीय पोस्टर अभियान, योगेश साहू - state-news.in
ad inner footer

एनएसयूआई प्रदेश सचिव ने केंद्र सरकार के खिलाफ चलाया एक दिवसीय पोस्टर अभियान, योगेश साहू


प्रदेश प्रभारी विशाल चौधरी,प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा राजिम विधायक अमितेश शुक्ल जी के आदेशानुसार एनएसयूआई प्रदेश सचिव व जनपद उपाध्यक्ष योगेश साहू ने गरियाबंद जिले में केंद्र सरकार के खिलाफ एक दिवसीय चलाया पोस्टर अभियान जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से सवाल किया गया कि मोदी जी,आपने हम बच्चो की वैक्सीन विदेश क्यो भेज दिया? योगेश साहू ने बताया कि ये अभियान राष्ट्रीय नेतृत्व में पूरे प्रदेश के साथ साथ गरियाबंद जिला व राजिम विधानसभा  में एन एसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा चलाया जा रहा है देश मे माहमारी तेजी से  फैला हुआ है ऑक्सीजन की कमी है बैड की कमी है और केंद्र सरकार नदारत हैं और  जल्द बाजी में 18 से 44 साल वालो को वैक्सीन लगाने का फैसला तो ले लिया पर अभी तक राज्य सरकार को सही मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध नही करा पा रहे और विदेशों को वैक्सीन भेजा  जा रहा है साहू ने आगे बताया केंद्र सरकार वैक्सीन 140 रुपए में लेकर राज्य सरकारों को 300 से 600 में बेच रही है इस माहमारी में भी कमाने का अवसर नही छोड़ रहे पहले केंद्र सरकार राज्यो को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराए इस लिए हम सभी युवा मोदी जी से सवाल करते है कि मोदी जी आपने हम बच्चो की वैक्सीन विदेश क्यो भेज दिया??और इस पोस्टर अभियान में प्रमुख रूप से एन एस यू आई के जिला अध्यक्ष केशु  सिन्हा ,जिला सचिव देवाशीष यदु , मुकेश भोई , रितेश दीक्षित(छुरा), कमलेश साहू ,युराज तारक , टोमेश साहू  (बेलटुकरी ), हर्ष यादव ,कोमेश, खूमेश निषाद,रूपेश साहू, कमलेश साहू, गौकरण तारक, गिरधारी तारक, लिलेश साहू, वेदप्रकाश साहू , वाशु ध्रुव , गुलाब तारक, कमलेश तारक, भूरू देवदास , विनोद सिन्हा, सरवन साहू, (कोपरा) छाया संत बीसी जिला संयोजक (देवभोग)भोला साहू ( जेंजरा)माधव विश्वकर्मा ( सहसपुर) ,लोकेश साहू , खुमेंद्र तारक,एवम् अन्य nsui कार्यकर्ता इस पोस्टर अभियन में सामिल हुए।





Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads