गरियाबंद जिले में अब कुछ राहत दी गई है इन दुकानदारों को कपड़ा ,जूता चप्पल , बर्तन ,हार्डवेयर , इलेक्ट्रानिक ,इलेक्ट्रीकल ,जनरल स्टोर ,सोना चांदी की दुकान अब प्रातः 7.00 बजे से दोपहर 02.00 बजे तक खुलेगी
गरियाबंद कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी निलेश क्षीरसागर द्वारा जिले में 31 मई ,प्रातः 6 बजे तक सम्पूर्ण क्षेत्र को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है। इस दौरान जनसुविधाओं को ध्यान में रखते हुए राहतों के साथ ढील दी गयी थी। उक्त आदेश के अनुक्रम में संशोधित आदेश के तहत अब जिला अंतर्गत कपड़ा जूता चप्पल बर्तन हार्डवेयर इलेक्ट्रानिक इलेक्ट्रीकल जनरल स्टोर सोना चांदी की दुकान को खोले जाने की अनुमति प्रातः 7.00 बजे से दोपहर 02.00 बजे तक प्रदान की गईं है। पूर्व आदेश की कंडिका 28 में संशोधन किया गया है। जिला गरियाबंद अंतर्गत स्थित सभी बैंक शाखाएं अपने 50 प्रतिशत स्टाफ के साथ प्रातः 10.00 बजे से अपरान्ह 2.00 बजे तक संचालित हो सकेंगी। जिसमें व्यापारिक व अन्य सभी प्रकार के लेन देन की अनुमति शामिल है। वर्तमान में ग्रीष्मकालीन धान की कटाई आरंभ हो गयी है। रबी फसलों की बिकी/खरीदी हेतु कृषि उपज मंडियों को प्रातः 6.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक खोलने की अनुमति दी जाती है। होटल/ रेस्टारेंट परिसर में विवाह समारोह करने की अनुमति भी प्रदान किया गया है। विवाह में अधिकतम 10 व्यक्तियों की अनुमति होगी। विवाह कार्यक्रम हेतु संबंधित अनुविभागीय दंडाधिकारी से अनुमति प्राप्त करना आवश्यक होगा । जिला अंतर्गत अनुमति प्राप्त दुकानें अब प्रातः 7.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक संचालित होगी । पूर्व आदेश 16मई.2021 की शेष कंडिका पूर्ववत रहेगी । अतः उपरोक्त आदेशानुसार समस्त दुकान/शो-रूम संचालकों को व्यापारिक गतिविधियों के दौरान कोविड-19 संकमण रोकथाम हेतु फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन व सेनेटाईजर, मास्क आदि का प्रयोग किया जाना सुनिश्चित करेंगे। कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन नही किये जाने की दशा में दुकान संचालक के विरूद्ध विधिक कार्यवाही किया जाकर दुकान/शो-रूम सील की जा सकती है।