विधायक अमितेश शुक्ल के प्रयासों से जिला अस्पताल निर्माण के लिए पहल रंग ला रही है,जिला अस्पताल के लिए 28 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली,कोरोना मरीजों के बेहतर उपचार के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार
करोना काल के इस संकट में कोरोना मरीजों के लिए आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधा में जरूरी विस्तार लगातार किया जा रहा है । प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री तथा राजिम विधायक अमितेश शुक्ल के प्रयासों से अब जिला चिकित्सालय निर्माण के लिए ₹28 करोड़ की राशि की स्वीकृति मिल गई है ।इसके साथ ही जिला के कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन की सुविधा और 3 शव वाहन तथा दो एंबुलेंस की सुविधा भी मिली है । विधायक श्री शुक्ल लगातार जिला प्रशासन से चर्चा कर निर्देश देते रहे हैं जिसका परिणाम है कि सभी नवगठित जिलों में से गरियाबंद जिले को नवीन जिला अस्पताल भवन के लिए 28 करोड़ रुपए की स्वीकृति सबसे पहले मिली है । इसका कार्य जल्दी ही प्रारंभ किया जाएगा ।विधायक क्षेत्र की जनता की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए शासन और प्रशासन से निरंतर पहल करते हुए आवश्यकता अनुरूप संसाधनों की मांग करते हैं और व्यक्तिगत प्रयास भी करते हैं। जिसके चलते आज जिला चिकित्सालय और जिले में संसाधनों की कमी को शीघ्रता से पूरा किया जा रहा है।
विधायक अमितेश शुक्ल के पहल से जिले को दो नए एंबुलेंस प्राप्त हुए हैं जिससे मरीजों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा । इसी तरह ऑक्सीजन बेड की संख्या को भी विस्तारित किया गया है ।अब डेडिकेटेड हॉस्पिटल ,लाइवलीहुड कॉलेज में 50 बिस्तर आक्सीजन युक्त हो गए हैं, वही कोविड केयर सेंटर पॉलिटेक्निक में 30 बिस्तर को सेंट्रल लाइन ऑक्सीजन से जोड़ा गया है । जिला चिकित्सालय में 10 बिस्तर को ऑक्सीजन युक्त बनाया गया है । 5 आईसीयू बेड की भी सुविधा का विस्तार किया जाएगा। निश्चित तौर पर अब जिले में कोरोना के रफ्तार पर अंकुश लगता दिखाई दे रहा है। ज्ञात है कि जिले में शनिवार को 158 करोना पॉजिटिव मरीज मिले थे । अभी तक कुल 15 हजार 520 मरीज रिकवर हो चुके हैं ,जबकि वर्तमान में 2279 एक्टिव केस हैं ,जिनका होम आइसोलेशन और कोविड हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है । संक्रमण दर भी अब 15 प्रतिशत के आसपास ही रह गया है।