गरियाबंद जिले में लॉक डॉउन 17 मई तक बढ़ाई गई , नीचे दिए आदेश को जरूर पढ़हे - state-news.in
ad inner footer

गरियाबंद जिले में लॉक डॉउन 17 मई तक बढ़ाई गई , नीचे दिए आदेश को जरूर पढ़हे



राज्य शासन के निर्देश पर गरियाबंद जिले में भी लॉकडाउन की अवधि 17 मई तक बढ़ा दी गई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान कंटेनमेंट जोन की अवधि 5 मई सुबह तक समाप्त होने वाली थी ,जिसे 17 मई तक बढ़ा दी जाएगी । आदेश देर रात तक जारी हो सकता है।  इस दौरान संपूर्ण जिले को कंटेंटमेंट जोन घोषित करते हुए कुछ सेवाओं में छूट दी जाएगी। रविवार को मेडिकल और पेट्रोल पंप को छोड़कर सख्त lock-down होगा। इस समय कृषि क्षेत्र के दुकाने कीटनाशक, दवाई, रिपेयरिंग, दुकान मोहल्ले में स्थित किराना दुकान को होम डिलीवरी शर्तों के अधीन खोलने की अनुमति दी गई है। प्रोविजन स्टोर्स ,डेली नीड्स होम डिलीवरी करके सेवाएं देंगे। कोरियर सर्विस, इलेक्ट्रिशियन ,प्लंबर पेट्रोल पंप ,आटा चक्की ,पोल्ट्री की दुकानें खुली रहेंगे । जबकि बैंक ,पोस्ट ऑफिस और रजिस्ट्री कार्यालय 50% मानव संसाधन के साथ काम करेंगे। वही श्रमिक आधारित कार्यों खासकर पीडब्ल्यूडी, सिंचाई, मनरेगा आदि में कार्य जारी रहेगा। इसके अलावा पूर्व में प्रतिबंधित  मार्केट, धार्मिक स्थान ,स्कूल, कॉलेज, शराब की दुकानें, पर्यटन ,मंडी पार्क, जिम और किसी प्रकार की समुदायिक भीड़ आयोजित नहीं की जा सकेगी। 













Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads