गरियाबंद : लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले को देखते हुए फिंगेश्वर नगर में आज से तीन दिनों का लॉकडाउन सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानें पूरी तरह से बंद
Friday, April 9, 2021
Edit
एक और प्रदेश में जहाँ कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नही ले रही है, वहिं गरियाबंद जिले में भी पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले लगातार बढ़े है, जिले का फिंगेश्वर नगर पंचायत क्षेत्र कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है, जिसके चलते नगर के व्यापारी संघ ने कोरोना के चैन तोड़ने स्वस्फूर्त तीन दिनों का लॉकडाउन लगाया है ।
गरियाबंद जिले में लगातार कोरोना के कैसेस बढ़ते जा रहे है, वहिं जिले का फिंगेश्वर नगर पंचायत क्षेत्र इन दिनों कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है, जिसे देखते हुए नगर के व्यापारी संघ, वरिस्ठ जनों ने तीन दिनों का सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है, इस दौरान व्यापारी संघ ने एसडीएम, तहसीलदार और थाना प्रभारी से बैठक कर ये निर्णय लिया है, लॉकडाउन का आज पहला दिन है, और इसका व्यापक असर भी देखने को मिला नगर की छोटी बड़ी सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद है, जरूरी सेवा पेट्रोल पंप और दवा दुकान छोड़कर अन्य सभी दुकानें पूरी तरह से बंद है ।
Previous article
Next article