गरियाबंद जिले के काँग्रेशि कार्यकर्ताओ ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि,
गरियाबंद जिला महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष ममता राठौर के असामयिक निधन पर जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है l ज्ञात हो की गंभीर रूप से अस्वस्थ होने के कारण अचानक जिला अस्पताल मे उनका देहांत हो गया था l सांस लेने मे दिक्कतों के चलते ही उन्हे तत्काल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था l चिकित्सकों के अथक प्रयासों के बावजूद उन्हे नही बचाया जा सका l विधि के विधान के आगे हम सभी नतमस्तक है l
वे एक कुशल नेत्री के साथ साथ तेज तर्रार वक्ता भी थी l नगर पंचायत अध्यक्ष, कांग्रेस जिलाध्यक्ष, नगर पालिका मे विधायक प्रतिनिधि सहित कांग्रेस पार्टी के विभिन्न पदों को सुशोभित किया था l नगर पंचायत अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने गरियाबंद के विकास के लिए अनेक काम आज भी लोग याद करते है l उनके निधन से पार्टी को अपूर्णीय क्षति पहुची है l उनके स्थान को भर पाना निकट भविष्य मे असंभव लगता है l
जिला कांग्रेस अध्यक्ष भावसिंह साहू,पूर्व अध्यक्ष बैशाखू राम साहू, वरिष्ठ कांग्रेसी एवं अधिवक्ता नरेंद्र देवांगन, साबिर मुर्तजा खान,रामकुमार वर्मा, रामकुमार गोस्वामी,कृष्ण कुमार शर्मा, रमेश मेश्राम, ओमप्रकाश बन्छोर, समद खान, मक्कु दीक्षित,युगल पांडे, वीरू यादव,हरीश भाई ठक्कर,सौरभ देवांगन, हरमेश चावड़ा, केशु सिन्हा,दिलीप सिन्हा, हाफिज खान,संदीप सरकार रुपेश साहू, करीम खान, योगेश साहू, गजेंद्र साहू, ओंकार ठाकुर, कमलेश यदु, आबिद ढेबर,रितिक सिन्हा,महेंद्र राजपूत,विनोद राजपूत, अवधेश प्रधान, राजेश यादव,सुघरमल आड़े, जुली मेमन, प्रकाश सोनी,नरेंद्र पांडे, भागी पाड़े,मुकेश रामटेके,बाबा सोनी, दिलेश्वर् देवांगन,राजेश साहू,गेंदलाल सिन्हा, ऐश्वर्य यदु, सुरेश मानिकपुरी, प्रेम सोनवानी, महिला कांग्रेस से जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर, लक्ष्मी साहू,,पुष्पा जगन्नाथ साहू,जैनब बी, रोशनी गोस्वामी, पद्मा दुबे, प्रीति पांडे,ललिता सिन्हा, प्रतिभा पटेल, श्रधा राजपूत,रंभा कंवर, सरोजनी रात्रे,नंदिनी त्रिपाठी, ज्योति साहनी, ममता फुलझेले, सविता गिरी, पुन्नूलाल कुटारे,अवध यादव, सेवा गुप्ता, मुक्कु रामटेके, विमला साहू,पदमा साहू, लता यादव, सरोजनी रात्रे,सुमन देवांगन, प्रतिभा हुमने लता यादव, लता तिवारी,प्रमोद सिन्हा,योगेश बघेल,,राकेश गुप्ता, भागी पांडे, नागेश गजभिए, रमेश चक्रधारी, ,सहित सभी कांग्रेसियों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है l