गरियाबंद
गरियाबंद : बीजापुर नक्सली हमले में शहीद हुए जवान सुख सिंग फ़रस का आज गृह ग्राम मोहन्दा में होगा अंतिम संस्कार गाँव मे मातम का माहौल
Monday, April 5, 2021
Edit
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए बड़े नक्सली हमले में 23 जवानों की शहादत हुई इनमे से एक वीर शहीद जवान गरियाबंद जिले के मोहन्दा गाँव निवासी सुख सिंग फरस थे घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, शहीद जवान का अंतिम संस्कार आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके गृह ग्राम मोहन्दा में किया जाएगा ।
बता दें गरियाबंद विकासखंड के ग्राम मोहन्दा निवासी शहीद जवान सुख सिंग फरस साल 2016 में एसटीएफ बीजापुर में पदस्थ थे, और तब से ही वो सुदूर इलाके में अपनी सेवाएं दे रहे थे, शहीद जवान कुछ दिनों पहले ही शादी समारोह में अपने गृह ग्राम आए थे, और 3 तारीख को पुनः आने की बात अपनी पत्नी से उन्होंने कही थी, जब वो गृह ग्राम से वापस बीजापुर रवाना हुए, तो किसी को उम्मीद भी नही थी, कि ये उनकी उनके परिवार वालों के साथ उनकी आखिरी मुलाकात होगी, वहिं शहीद की पत्नी 3 तारीख के आने की बात को लेकर उनको लगातार काल करती रही लेकिन उनका शहीद वीर जवान सुख सिंग से संपर्क नही हो पाया शहीद के भाई का कहना है, कि उनका भाई नक्सलियों से अपनी अंतिम सांस तक लड़ते लड़ते वीरगति को प्राप्त कर गया, गर्व है मुझे मेरे भाई की शहादत पर ।
Previous article
Next article