गर्भवती महिला ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या,पुलिस जुटी जांच में
फिंगेश्वर थाना से प्राप्त जानकारी अनुसार अशोक टंडन उम्र 22 वर्ष तकरीबन 8 माह पूर्व संदीपा से फिंगेस्वर के सिलियारी बाहरा धाम में समाज प्रमुखो के सामने दोनों प्रेम प्रसंग के चलते विवाह के बंधन में बंधे थे।धटना के दिन सोमवार को दोपहर तकरीबन 12 बजे संदीपा ने अपने ननद के बच्चे होने की खबर लगते अपने पति अशोक टंडन से महासमुंद जाने की इच्छा जाहिर की लेकिन अशोक के द्वारा उनके पत्नी के कोख में 5 माह का बच्चा पल रहे होने के बात कहते हुवे कही बाहर आने जाने में मनाही करते हुवे दोनों में आपसी कहा सुनी हो गई।इसके बाद अशोक अपने बहन के यहां महासमुंद चला गया ।देर साम तकरीबन 5 बजे घर आने पर पत्नी को गुमसुम देख उसके लिए स्वयं खाना बनाया व खाना परोसने पर संदीपा ने खाना खाने से इंकार कर दिया।दोनों पति पत्नी देर रात सो गए ।अचानक तड़के सुबह अशोक ने देखा कि संदीपा घर के मेयार में फांसी के फंदे से लटक रही है ।उसने तत्काल मौके पर पलंग से खड़े होकर फांसी के फंदे से नीचे उतार कर पड़ोस में चाचा चाची को बुलाने पर पता चला कि संदीपा मौत को गले लगा चुकी है।घटना की जानकारी से ग्राम कोटवार अस्वनी को खबर करने पर मौके पर पहुंचे फिंगेस्वर पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना में लिए है।