गरियाबंद जिले में दिखने लगा लॉकडाउन का अशर,पॉजिटिव मरीजो की संख्या में आई कमी, जिले के लिए राहत भरी खबर
जिसका नतीजा है, कि कल जिले में 290 कोरोना के संक्रमित मरीज मिले है, पिछले कुछ दिनों में रोजाना ये आंकड़े 600, 700 तक रहते थे, फिलहाल लॉकडाउन का असर अब दिखने लगा है, जो जिला प्रशासन और जिले वासियों के लिए बड़ी राहत की बात है, जिले के कांग्रेस नेता और जन भागीदारी समिति अध्यक्ष हरमेश चावड़ा भी मानते है, कि लॉकडाउन से कोरोना की चैन तोड़ने में कुछ हद तक कामयाबी मिली है, और आगे भी इस लॉकडाउन को कुछ दिनों के लिए बढ़ाया जाए तो इसका फायदा जिलेवासियों और प्रशासन को जरूर मिलेगा उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा प्रशासन अपनी ओर से पूरी तरीके से कोरोना को हराने में जुटी हुई है, मगर हम सब का भी कर्तव्य है, कि कोरोना रूपी महामारी से बचने जरूरी तौर पर मास्क, सोशल डिस्टेंस, और सेनेटाइजर, साबुन का उपयोग करें ताकि संक्रमण की चपेट से बचा जा सके । जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू जी के द्वारा भी कोरोना संक्रमण एवं उससे उपजे हालातों की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है l कलेक्टर निलेश क्षीरसागर और उनका पुरा प्रशासनिक अमला एवं मुख्य चिकित्साधिकारी एन आर नवरत्ने के संयुक्त प्रयासों से आज गरियाबंद जिले मे कोरोना मरीजों की संख्या मे सकरात्मक कमी देखने को मिल रही हैं l राज्य शासन के द्वारा भी कोरोना से लड़ने के लिए जिला प्रशासन को पर्याप्त फंड एवं संसाधन उपलब्ध कराया जा रहा है l