वैक्सीनेशन में तेजी,कल के मुकाबले 5 गुना अधिक टीकाकरण, एक ही दिन में 6 हजार 639 लोगों ने टीके लगाए - state-news.in
ad inner footer

वैक्सीनेशन में तेजी,कल के मुकाबले 5 गुना अधिक टीकाकरण, एक ही दिन में 6 हजार 639 लोगों ने टीके लगाए

गरियाबंद जिले में प्राप्त जानकारी के अनुसार आज कुल 6639लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाए हैं. इनमें सबसे अधिक फिंगेश्वर ब्लॉक में 1750 उसके पश्चात गरियाबंद 1708 ,छुरा में 1608,   मैनपुर में 1152   और देवभोग में 421 लोगों ने वैक्सीन लगवाएं हैं  ।

ज्ञात है कि कल 1209 लोगों ने वैक्सीन लगवाए थे । इस लिहाज से आज  5 गुना से  अधिक लोगों का वेक्सिनेशन  हुआ है ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads