आज जिले में अब तक 303 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है
बड़ी खबर गरियाबंद से है, जिले में लगातार कोरोना ने कोहराम मचा रखा है, कोरोना का रफ्तार थमने का नाम नही ले रहा, आज जिले में अब तक 303 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है, बढ़ते कोरोना के बीच आज ही जिले के कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए जिले में 13 अप्रैल से 23 अप्रैल तक लॉकडाउन का फैसला लिया है, लगातार कोरोना के आंकड़े जिले में बढ़ते ही जा रहे थे, कोरोना की चैन तोड़ने के लिए लॉकडाउन का बड़ा फैसला लिया गया है ।
वहिं आज जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने जिले के अधिकारियों से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर आज जिले के अधिकारियों एवं चुनिंदा स्थानीय नेताओं से वीडियो कॉफ्रेन्सिंग के जरिये मीटिंग की इस दौरान मंत्री ने अधिकारियों से जिले में कोरोंना के हालातों की जानकारी ली और कई आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए।
प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर को आईसीयू, वेंटिलेटर ओर ऑक्सीजन बैड बढ़ाने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ाई में बजट की कोई कमी आड़े नही आने दी जाएगी। उन्होंने होंम आइसोलेट मरीजों को पंजीकृत करने, मनरेगा कार्य फिलहाल बंद रखने और लॉकडाउन के दौरान स्थिति के मुताबिक सब्जी बाजार के लिए छूट देने के निर्देश दिए। इसके अलावा गांव-गांव में बने कवारेंटाइन सेंटर चालू करने, रेमडिसिवयर इंजेक्शन की कालाबाजारी रोकने और RT-PCR टेस्ट बढ़ाने पर भी जोर दिया।
प्रभारी मंत्री ने जिला पुलिस की पिछले लॉकडाउन के दौरान किये गए कार्यो की सराहना करते हुए इस बार भी बेहतर कार्य उम्मीद की है, उन्होंने लॉकडाउन के दौरान जिले में नशीले पदार्थो पर लगाम कसने और पेट्रोलिंग गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए वही महिला बाल विकास विभाग को पुलिस सखी और मितानिनों के साथ मिलकर गांवो में लोगो को कोरोना के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए।
गरियाबंद पालिकाध्यक्ष गफ्फू मेमन ने शहर को सेनेटाइज करने में मदद की मांग की जिस पर उन्होंने ब्लॉक मुख्यालय या नगरीय निकाय स्तर पर व्यवस्था करने की सलाह दी जिला पंचायत उपाध्यक्ष सजंय नेताम ने देवभोग क्षेत्र में कम टेस्टिंग पर चिंता जताई जिस पर प्रभारी मंत्री ने सीएचएमओ ने टेस्टिंग बढ़ाने निर्देशित किया वही जनभागीदारी समिति अध्यक्ष हरमेश चावड़ा द्वारा उठाई गयी जिले में सिटी स्केशन मशीन की कमी की मांग को प्रभारी मंत्री ने जल्द पूरा करने का भरोसा दिलाया।
मीटिंग में कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर, एसपी भोजराम पटेल, जिला पंचायत सीईओ चंद्रकांत वर्मा, एएसपी सुखनंदन राठौर, सीएचएमओ एनआर नवरत्न सहित जिले के सभी एसडीएम मौजूद रहे।