आबकारी मंत्री कवासी लखमा का NSUI व कांग्रेसी द्वारा कोपरा में हुआ जोशीला स्वागत
फिंगेश्वर ब्लॉक के ग्राम पंचायत कोपरा में आबकारी मंत्री कवासी लखमा का कांगेसी कार्यकर्ताओं व एनएसयूआई द्वारा जोशीला स्वागत किया जहाँ रायपुर वापसी होने के दौरान ग्राम कोपरा के बस स्टैंड में उनका स्वागत जोशीला हुआ साथ फिंगेश्वर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष योगेश साहू के कार्यालय में बैठकर सभी वरिष्ठ व एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, हाल चाल जाना जनपद उपाध्यक्ष योगेश साहू सहित सभी कार्यकर्ताओं ने आबकारी मंत्री को राजीव गांधी न्याय योजना के अंतर्गत किसानों को चौथी किस्त मिलने पर कार्यकर्ताओं द्वारा उनको और सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया बता दें कि रविवार को गरियाबंद जिले के दौरे पर थे अपने दौरे के दौरान मंत्री लखमा मैनपुर, देवभोग ब्लॉक का दौरे किया वे कुम्हार समाज के जिला स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत के साथ शहीद भोजसिंह टांडिल्य की मूर्ति का अनावरण किया।
इस दौरान गरियाबंद जिला कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष भावसिंह साहू, योगेश साहू जनपद उपाध्यक्ष फिंगेश्वर, ओमकार सिंह ठाकुर महामंत्री जिला कांग्रेस कमिटी, ठाकुर राम साहू, जाकीर खान , बेदराम साहू, प्रीत राम साहू, डॉ रमेश साहू, नंदकुमार साहू, ईशु तारक,रिकेश साहू, टीकम तारक, सोनू डागेन्द्र साहू, एनएसयूआई कार्यकर्ता धनंजय साहू, लीलेश साहू, गुलशन तारक, कमलेश साहू, वेदप्रकाश साहू, संतु साहू, कमलेश तारक, चमन यादव, राजू साहू, सनत सिन्हा, पीलू साहू, दद्दू ठाकुर, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।