CPL T-20 के लिए हुई प्रदेश की आठ टीमों की घोषणा, गरियाबंद के फ़ैज़ान और सुनील चयनित, जिले का किया नाम रौशन - state-news.in
ad inner footer

CPL T-20 के लिए हुई प्रदेश की आठ टीमों की घोषणा, गरियाबंद के फ़ैज़ान और सुनील चयनित, जिले का किया नाम रौशन

 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी की मंशानुरूप प्रदेश के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को उचित मंच व अवसर दिलाने, प्रदेश में पेशेवर खेलों को बढ़ावा देने, युवाओं को खेल संस्कृति से जोड़ने, देश के सबसे लोकप्रिय खेल क्रिकेट में पिछड़े छत्तीसगढ़िया खिलाड़ियों को शीर्ष तक पहुंचाने के उद्देश्य से, CPL- T20 "छत्तीसगढ़ प्रोफेशन लीग" किसी भी संस्था के द्वारा प्रदेश में खेल विकास के लिए कराया जा रहा अब तक का सबसे बड़ा व सार्थक प्रयास है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन , प्रदेश महामंत्री हरमेश चावड़ा और जिलाध्यक्ष कमलेश यदु ने जानकारी देते हुए बतलाया कि प्रदेश के प्रत्येक जिलों में गांव-गांव से पिछड़े, आदिवासी, मजदूर, किसान, गरीब, अभाव ग्रसित, प्रतिभाशाली सभी वर्गों के 3200 क्रिकेट खिलाड़ियों को कई प्रतियोगिताओं व कैम्पों के माध्यम से प्रदर्शन के आधार पर चयनकर उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर खेलने लगातार तैयार किया जा रहा है। इन खिलाड़ियों का चयन ब्लॉक से जिला, जिला से संभाग और संभाग से राज्य स्तर पर सम्पन्न कराया जा चुका है। राज्य के लिए चयनित खिलाड़ियों को IPL की तर्ज पर प्रदेश के 8 प्रमुख शहर सरगुजा, कोरबा, बिलासपुर, रायपुर, भिलाई, दुर्ग, राजनांदगांव और बस्तर के नामों से टीमों का गठन कर  दिया गया है lप्रतियोगिता 01 से 18 अप्रैल 2021 के मध्य नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में कराई जायेगी। इसी तारतम्य मे उक्त प्रतियोगिता के सफल कृयानवन के लिए रायपुर के एक निजी होटल मे अविनाश ग्रुप के प्रमुख आनंद सिंघानिया एवं ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा के आतिथ्य मे संपन्न हुई l जिसमे प्रदेश भर के  250  चयनित खिलाड़ियों को 8 संभागों मे बाँटकर उनके टीमों और कोच की घोषणा की  गयी l इस अवसर पर गुरचरण सिंह होरा ने घोषणा करते हुए कहा की उक्त प्रतियोगिता का सीधा प्रसारण ग्रैंड स्पोर्ट्स चैनल मे किया जायेगा, ताकि सभी लोग घर बैठे सभी मैच देख सकेंगl प्रवीण जैन ने कहा है कि छत्तीसगढ़ प्रोफेशन लीग प्रतियोगिता हमारे प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए मील का पत्थर साबित होगी, इस प्रतियोगिता से छत्तीसगढ़ी खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा उठ सकेगा और हमारे प्रदेश के खिलाड़ी भी IPL सहित देश का प्रतिनिधित्व कर सकेंगे।


गरियाबंद जिले से फ़ैज़ान मेमन  का चयन रश्मि पॉवर किंग्स दुर्ग की टीम मे और सुनील बोरेकर का चयन राजनंदगाँव आर आर रियल्टर्स की टीम मे हुआ है l दोनों ही खिलाडियों ने अपनी सफलता का श्रेय प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन, प्रदेश महामंत्री हरमेश चावड़ा, जिलाध्यक्ष कमलेश यदु और कोच राहुल पांडे को दिया है l


प्रदेश महामंत्री हरमेश चावड़ा और जिलाध्यक्ष कमलेश यदु चर्चा मे बताया की राजिम विधायक श्री अमितेश शुक्ल  की मंशा अनुसार खिलाडी ड्यूज बाल से क्रिकेट खेलकर  आगे  आ सकेंगे l तभी वे अपना एवं अपने जिले का नाम रौशन कर राष्ट्रीय टीम मे छ. ग. का प्रतिनिधित्व  कर  सकते है l श्री शुक्ल ने CPL t -20 के लिए चयनित गरियाबंद के क्रिकेट खिलाड़ी फ़ैज़ान मेमन और सुनील बोरेकर को बधाई देते हुए उनके  उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की l





Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads