भाटापारा - मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के चुनाव नजदीक आते ही प्रत्यासी जुटे जनसंपर्क में । - state-news.in
ad inner footer

भाटापारा - मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के चुनाव नजदीक आते ही प्रत्यासी जुटे जनसंपर्क में ।

 

प्रशांत वर्मा -भाटापारा - मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के चुनाव नजदीक आते ही प्रत्यासी जुटे जनसंपर्क में ।

मनवा कुर्मी छत्रिय समाज छत्तीसगढ़ के चुनाव तारिक की घोषणा करते हुए ग्राम स्तर पर 4 अप्रैल को तय किया गया है ।तारिक का एलान होते ही कुर्मी समाज केंद्रीय अध्यक्ष के प्रत्यासी दसों राज में अपना सघन प्रचार में जुटे हुए है ।आपको बता दे इस बार केंद्रीय अध्यक्ष पद हेतु 7 उम्मीदवार मैदान में है जिनमे अनिता वर्मा ,चोवाराम वर्मा ,उमाकांत वर्मा ,लक्ष्मी वर्मा ,सालिक राम वर्मा ,देहुति वर्मा व कृष्णकुमार वर्मा शामिल है ।केंद्रीय अध्यक्ष पद की दावेदार प्रगति नगर भिलाई ( गाड़ाडीह पाटन )निवासी पूर्व केंद्रीय महिला अध्यक्ष अनिता वर्मा अपने समर्थकों के साथ विभिन्न राज के गांवों में जाकर अपने लिए समर्थन की मांग कर रही है इसी क्रम में अनिता वर्मा ने अर्जुनीराज के सेवार ,कडार ,भाटापारा, गोढ़ी में भी सघन जनसंपर्क किया ।वही केंद्रीय अध्यक्ष पद के प्रत्यासी चोवाराम वर्मा ,उमाकांत वर्मा लक्ष्मी वर्मा आदि भी क्षेत्र में दौरा कर अपने लिए समर्थन मांग रहे है ।जनसंपर्क में अनिता वर्मा के साथ दीपक टिकरिहा ,दीपक वर्मा ,मोहन वर्मा व भिलाई के सी के वर्मा भी साथ रहे।






Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads