कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए होली मनाने की अपील की है--हरमेश चावड़ा
जनभागीदारी अध्यक्ष एवं नगर पालिका परिषद के ऐल्डरमैन हरमेश चावड़ा ने सभी आम प्रबुद्धजनों से कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए होली मनाने की अपील की है l एक चर्चा मे चावड़ा ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है, जिससे हॉस्पिटल में कोरोना एवं कोराना के तीव्र लक्षण के साथ भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में अत्यधिक वृद्धि हुई है। पिछले कुछ समय में नागरिक लापरवाह हुए है, जिसमें मास्क ना लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करना शामिल है।इसी प्रकार मरीजों में अपने आप को छुपाने की प्रवृत्ति भी बढ़ी है। कई बार जांच देर से कराने या देरी से हॉस्पिटल पहुंचने के कारण गंभीर अवस्था में मरीजों को बचाया जाना संभव नहीं हो पाता। इसलिए मै कहता हु की "बचाव हमेशा इलाज से बेहतर होता है ।"
उन्होंने अभी नागरिकों से अनुरोध किया कि बचाव के लिए आवश्यक है कि मास्क लगाएं, लोगों से शारीरिक दूरी बनाए रखें तथा अपने हाथों की बार-बार सफाई करते रहे। अगर कोई भी कोरोना के लक्षण दिखते हैं या नए लक्षण जैसे अचानक कमजोरी आना या थकान लगना तो तुरंत कोरोना की जांच कराएं । जांच कराना अपने लिए जरूरी तो है ही अपने परिवार या अन्य लोगों के लिए भी जरूरी है। अगर जांच में देरी हो रही है इसका मतलब है कि जांच में देरी से फैलाव की संभावना बढ़ जाएगी और इससे अपने परिवार के साथ साथ अन्य लोग भी संक्रमित हो सकते हैं।
यह भी सत्य है की होली हमारा बड़ा त्योहार है, लेकिन कोरोना काल में भी हमे सुरक्षा के साथ परिवार के लोगों को तिलक लगाकर होली मनानी चाहिए l कोरोना बहुत ज्यादा फैल रहा है, जान है तो जहान है, हम सुरक्षित रहेंगे तो अगली होली खेल लेंगे।