महिलाओं ने संभाली राजिम माघी पुन्नी मेला के कंट्रोल रूम की कमान, महिला पुलिस डिवटी पर मुस्तैद
Monday, March 8, 2021
Edit
यह दिन देश और प्रदेश की प्रगति में महिलाओं के योगदान को दर्शाता है, हमारी महिला शक्ति ने अपनी प्रतिभा से सिद्ध कर दिया है, कि वे हर प्रकार की चुनौतियों का मजबूती से सामना कर सकती हैं, तस्वीरें छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध राजिम माँघि पुन्नी मेले की है ।
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर राजिम मेले में सुरक्षा की कमान महिलाओं ने संभाली महिला अधिकारियों और कर्मचारियों ने राजिम मेला कंट्रोल रूम से पूरे मेले पर नजर बनाए रखा ।
150 सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से महिला पुलिस कर्मियों द्वारा मेला स्थल, मीनाबाजार, और मंदिरों में निगरानी रखा जा रहा है ।
ये तस्वीरें बताती है, कि हमारी नारी शक्ति हर क्षेत्र में अग्रणी है, और हर मौके और हर परिस्थितियों में मोर्चा संभाल सकती है,
Previous article
Next article