केंद्रीय अध्यक्ष पद प्रत्यासी अनिता वर्मा अर्जुनी राज के गांव में समर्थन हेतु कर रही जनसंपर्क - state-news.in
ad inner footer

केंद्रीय अध्यक्ष पद प्रत्यासी अनिता वर्मा अर्जुनी राज के गांव में समर्थन हेतु कर रही जनसंपर्क

 

प्रशांत वर्मा ..भाटापारा - केंद्रीय अध्यक्ष पद प्रत्यासी अनिता वर्मा अर्जुनी राज के गांव में समर्थन हेतु कर रही जनसंपर्क ।

आपको बता दे मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के केंद्रीय अध्यक्ष का चुनाव 4 अप्रैल को किया जाएगा जिसके लिए अध्यक्ष पद के सातों प्रत्यासी अपने समर्थन की मांग को लेकर दसों राज के  गांव में सामाजिक जनों के बीच जाकर जनसंपर्क कर रहे है इसी क्रम में आज अध्यक्ष पद की प्रत्यासी पूर्व केंद्रीय महिला अध्यक्ष अनिता वर्मा अर्जुनी राज के ग्राम देवरी ,सुमा,सिनोधा ,जरौद ,सीकारी केसली ,भाटापारा में सामाजिक जनों के बीच पहुची जहाँ लोगो ने उनका आरती पूजा कर स्वागत किया तत्पश्चायत अनिता वर्मा ने सामाजिक जनों से अपने लिए समर्थन की मांग की ।उक्त अवसर पर जितेंद्र नायक ,दीपक टिकरिहा ,गजाधर वर्मा ,दीपक वर्मा ,पवन वर्मा आदि मौजूद रहे ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads