राजिंम पुन्नी मेला में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम ,देर रात तक गरियाबंद पुलिस अधीक्षक मौके पर रहते हैं मौजूद
छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध राजिम माँघि पुन्नी मेला में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है, हजारों की संख्या में पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया है, साथ ही पूरे मेले स्थल और मीना बाजार में 150 सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जा रही है, इसके अलावा पुलिस अधीक्षक की स्पेशल सेल भी सादे वर्दी में मौजूद रहकर राजिम मेले में निगरानी रखे हुए है ।
राजिम मेले के दौरान खोया पाया स्टाल भी बनाया गया है, जिससे बच्चों की गुमसुदगी होने पर परिजन वहां जाकर जानकारी दे जिस पर पुलिस अधीक्षक की स्पेशल टीम बच्चों को ढूंढ कर सकुशल उनके परिजनों को सुपुर्द करें राजिम मेले के दौरान भी बच्चों की गुमशुदगी के मामले सामने आए लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जल्द ही उनके बच्चों को परिजनों तक सकुशल पहुँचाया इस दौरान जिले के पुलिस कप्तान भोजराम पटेल भी मौजूद रहे
राजिम मेले में ड्यूटी पर पहुँचे हजारों जवानों के साथ पुलिस कप्तान भोजराम पटेल स्वयं देर रात तक राजिम मेले में मौजूद रहते है, और समय समय पर उनके साथ बैठके कर जरूरी दिशा निर्देश देते है, जिससे जवानों की हौसला अफजाई भी हो रही है, पुलिस कप्तान भोजराम पटेल के काम करने की शैली और आम लोगों से जुड़ाव की लोग तारीफ भी कर रहे है ।
पुलिस कप्तान भोजराम पटेल अपनी टीम के साथ राजिम मेले में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त बनाने अपनी टीम के साथ लगातार मुआयना कर रहे है, इस दौरान जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, निरीक्षक विकास बघेल, निरीक्षक वेदवती दरियो, निरीक्षक आर के साहू, रक्षित निरीक्षक उमेश राय, निरीक्षक राजेश जगत, निरीक्षक संतोष भुआर्य, निरीक्षक बसंत बघेल, निरीक्षक सत्येंद्र श्याम उपनिरीक्षक भूषण चंद्राकर उनके साथ मौजूद रहते है ।