हाथियों की आमद से ग्रामीणों में दहसत का माहौल - state-news.in
ad inner footer

हाथियों की आमद से ग्रामीणों में दहसत का माहौल

 


बड़ी खबर गरियाबंद से है, जहां पांडुका सरकड़ा गाँव के नदी में दो जंगली दंतैल हाथियों को देखा गया है, वनविभाग की टीम लगातार हाथियों पर नजर बनाए हुए है, दोनों हाथी नदी के रास्ते नारधा की ओर जाते देखे गए है ।


बता दें कि कल ही हाथियों ने कुण्डेल धान संग्रहण केंद्र में उत्पात मचाते हुए वहां कार्यरत चौकीदार ज्ञानचंद को मौत के घाट उतार दिया था, जिसके बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल कायम है, आज एक बार फिर इन हाथियों को सरकड़ा नदी में देखा गया है ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads