छत्तीसगढ़
बड़ी खबर
गरियाबंद : कुण्डेल धान संग्रहण केंद्र में जंगली दंतैल हाथी ने एक व्यक्ति को उतारा मौत के घाट
Wednesday, March 3, 2021
Edit
इस वक़्त की सबसे बड़ी खबर गरियाबंद के कुण्डेल धान संग्रहण केंद्र से है, जहां एक जंगली दंतैल हाथी ने कुण्डेल संग्रहण केंद्र में काम करने वाले चौकीदार को मौत के घाट उतार दिया है ।
संग्रहण केंद्र में काम करने वाले चौकीदार ज्ञानचंद नाम के व्यक्ति को जंगली हाथी ने अपनी चपेट में लिया अभी भी दंतैल हाथी कुण्डेल के आसपास ही मौजूद है, वनविभाग और फिंगेश्वर थाना पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है, घटना के बाद से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल कायम है, गरियाबंद में हाथियों के तांडव से लगातार लोगों की जाने जा रही है, इससे पहले भी साल 2020 में हाथियों ने दो लोगो को मौत के घाट उतारा था, बहरहाल वनविभाग और पुलिस प्रशासन लोगो से जंगल की ओर न जाने की अपील कर रहा है, बता दें दो दिन पूर्व 2 जंगली दंतैल हाथी बेलर गाँव के धान संमिति केंद्र में पहुँचकर धान को काफी नुकसान पहुचाए थे, और आज कुण्डेल धान संग्रहण केंद्र में एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया ।
Previous article
Next article