नक्सलियों ने बस से लौट रहे जवानों को बनाया निशाना बस को ब्लास्ट कर नक्सलियों ने उड़ाया, चार जवानों के शहीद होने की खबर - state-news.in
ad inner footer

नक्सलियों ने बस से लौट रहे जवानों को बनाया निशाना बस को ब्लास्ट कर नक्सलियों ने उड़ाया, चार जवानों के शहीद होने की खबर


बड़ी खबर बस्तर के नारायणपुर से है, जहां नक्सलियों ने जवानों से भरी बस को ब्लास्ट कर उड़ा दिया है, इस घटना में चार जवानों के शहीद होने की खबर है, जबकि आधा दर्जन जवान गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है, ब्लास्ट में शहीद हुए जवान और घायल जवान डीआरजी के बताए जा रहे है ।

नक्सलियों ने ये ब्लास्ट धोडाई और पल्लेनार के बीच किया है, जिस जगह में ब्लास्ट की घटना को अंजाम दिया गया है,वो बेहद ही घना जंगल बताया जा रहा है, जिस वक्त ये ब्लास्ट हुआ उस वक़्त बस में 18 जवानों के मौजूद होने की खबर है, बता दें ये सभी जवान आपरेशन से लौट रहे थे, जवानों की शहादत की संख्या बढ़ भी सकती है ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads